अमेरिका: ट्रंप बोले- पीएम मोदी ने भारत को एकजुट किया, वह ‘फादर ऑफ इंडिया’ हैं
पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी एक महान व्यक्ति और महान नेता है. वह भारत के पिता की तरह हैं. हम उन्हें भारत का पिता कहेंगे.

न्यूयार्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ कहा है. ट्रंप ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को एकजुट किया और हम उन्हें 'भारत का पिता (फादर ऑफ इंडिया)' कहेंगे. उन्होंने यूएनजीए से इतर अपनी बैठक में कहा, "मेरी प्रधानमंत्री मोदी के साथ केमेस्ट्री काफी अच्छी है."
महान व्यक्ति और महान नेता हैं मोदी- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "वह महान व्यक्ति और महान नेता हैं. मुझे याद है, भारत पहले बहुत बदहाल था, वहां बहुत लड़ाइयां थीं और वह सबको साथ लेकर चले, एक पिता की तरह सबको साथ लेकर चले और उन्हें 'भारत का पिता' कहा जा सकता है." उन्होंने कहा, "हम उन्हें भारत का पिता कहेंगे, अगर यह बहुत बुरा नहीं है तो, लेकिन वह चीजों को साथ लेकर आए हैं. मुझे लगता है उन्होंने शानदार काम किया है."
एनआरजी स्टेडियम में लोग इनके दीवाने हो गए थे- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, "मैं भारत को पसंद करता हूं और आपके प्रधानमंत्री को पसंद करता हूं. वहां (एनआरजी स्टेडियम) में काफी जोश था और मेरे दाएं बैठे जेंटलमैन (मोदी की ओर इशारा करते हुए) को वे प्यार करते हैं, वे सच में इन्हें प्यार करते हैं. लोग इनके दीवाने हो गए थे."
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "वह एलविस प्रेस्ली की तरह हैं. वह एलविस के अमेरिकी वर्जन की तरह हैं. लोग (एनआरजी में मौजूद लोग) सच में प्रधानमंत्री से प्यार करते हैं और यह अच्छी चीज है."
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी से मुलाकात में ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- इस्लामिक कट्टरपंथ और आतंकवाद से निपट लेंगे मोदी
ड्राईवरलेस कारों से गडकरी का इंकार, कहा- एक करोड़ लोगों का रोजगार नहीं छीन सकता
In Depth: आवाज को लेकर कई बार हुए थे रिजेक्ट अमिताभ बच्चन, अब मिलेगा सिनेमा जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड
जानिए 16 साल की उस लड़की की कहानी जिसने दुनिया के दिग्गज नेताओं से कहा- How Dare You?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















