इस राज्य में दिवाली के बाद पुलिस का एक्शन, पटाखे फोड़ने और हुड़दंग करने पर 400 से ज्यादा गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने दिवाली के बाद मंगलवार और बुधवार को कानून उल्लंघन के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित पटाखे भी जब्त किए गए.

कोलकाता पुलिस ने दिवाली के एक दिन बाद यानि मंगलवार (21 अक्टूबर, 2025) को अभद्र व्यवहार करने और प्रतिबंधित पटाखे जलाने समेत कानून का उल्लंघन करने के लिए 316 लोगों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान 180 किलोग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित पटाखे और 30 लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी जब्त की गई.
पुलिस ने अभद्र व्यवहार करने के लिए 273 और प्रतिबंधित पटाखे जलाने के लिए 43 लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि कोलकाता यातायात पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न अपराधों के लिए 366 लोगों के चालान काटे.
दिवाली के दूसरे दिन शहर में कुल इतने मामले
वहीं कोलकाता पुलिस ने दिवाली के बाद दूसरे दिन हुए जश्न के दौरान विभिन्न कानूनों के उल्लंघन करने के आरोप में 153 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अनुचित व्यवहार और प्रतिबंधित आतिशबाजी छोड़ना शामिल है. गुरुवार (23 अक्टूबर, 2025) को एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
बुधवार को की गई कुल गिरफ्तारियों में से 146 लोगों को अभद्र व्यवहार के लिए गिरफ्तार किया गया, जबकि सात लोगों को प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के लिए गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि जुए से संबंधित किसी भी अपराध के तहत कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान 383 यातायात अभियोग भी शुरू किए.
पुलिस ने आतिशबाजी सामग्री किया जब्त
इस अभियान के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने 16.95 किलोग्राम प्रतिबंधित आतिशबाजी सामग्री और 14.4 लीटर अवैध शराब भी जब्त की. अधिकारी ने बताया कि यातायात उल्लंघन मामलों में 85 मामले बिना हेलमेट के वाहन चलाने के हैं. साथ ही 37 मामले बिना हेलमेट के पीछे बैठने, 73 लापरवाही से वाहन चलाने और 64 शराब पीकर वाहन चलाने के मामले थे. 124 ऐसे मामले हैं जो 'अन्य' श्रेणी के अपराधों में शामिल थे.
Source: IOCL























