कच्ची उम्र के कातिल का 'परफेक्ट मर्डर प्लान' ! | Sansani | Crime News
18 साल की उम्र ही क्या होती है ? 18 साल की कच्ची उम्र में ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई- लिखाई पर फोकस करते हैं। वो अच्छे नंबरों से इम्तिहान पास करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं...ताकि डिग्री लेकर सुनहरे भविष्य की बुनियाद रखी जा सके..अच्छे करिअर का प्लान बना सके । लेकिन बैंगलुरू में एक ल़ड़के ने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही बना डाला- एक परफेक्ट मर्डर प्लान । एक ऐसा खौफनाक प्लान-जिसकी मदद से उस लड़के ने साजिश का जाल बुना था- उसके जाल में फंसकर पुलिसवाले पूरे 9 दिनों तक चक्कर घिन्नी बने रहे... और उसके बाद जो कुछ हुआ- उसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी- सनसनी। 18 साल की उम्र ही क्या होती है ? 18 साल की कच्ची उम्र में ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई- लिखाई पर फोकस करते हैं। वो अच्छे नंबरों से इम्तिहान पास करने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं...ताकि डिग्री लेकर सुनहरे भविष्य की बुनियाद रखी जा सके..अच्छे करिअर का प्लान बना सके । लेकिन बैंगलुरू में एक ल़ड़के ने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही बना डाला- एक परफेक्ट मर्डर प्लान । एक ऐसा खौफनाक प्लान-जिसकी मदद से उस लड़के ने साजिश का जाल बुना था- उसके जाल में फंसकर पुलिसवाले पूरे 9 दिनों तक चक्कर घिन्नी बने रहे... और उसके बाद जो कुछ हुआ- उसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी- सनसनी।


























