कोरोना से लड़ाई के लिए ममता बनर्जी बनाएंगी वैश्विक सलाहकार समिति, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी होंगे शामिल
पश्चिम बंगाल सरकार एक वैश्विक सलाहकार समिति बनाएगी.ममता ने बताया कि कल केंद्र द्वारा केवल 3000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भेजे गए हैं.

नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से देश इस वक्त लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है. लगभग सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हैं. इस वजह से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बड़ा फैसला लिया है. पश्चिम बंगाल सरकार एक वैश्विक सलाहकार समिति बनाएगी. नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी इस समिति का हिस्सा होंगे.
ममता बनर्जी ने कहा, ''लॉकडाउन के कारण, कोई राजस्व नहीं है. हम नहीं जानते कि हमें कब तक इस तरह पड़ेगा. इसलिए हमें भविष्य के लिए योजना बनानी पड़ेगी.'' उन्होंने कहा, ''हमारी सरकार ने राज्य में कोविड-19 की जवाबी कार्रवाई के लिए एक वैश्विक सलाह कमेटी बनाने का निर्णय किया है. नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी समिति का हिस्सा होंगे.''
Due to lockdown, there's no revenue. We don't know how long we've to stay like this. We've to plan for future. Our govt will form a Global Advisory Committee for #COVID19 response policy in state. Nobel laureate Abhijit Banerjee will be a part of the committee: West Bengal CM pic.twitter.com/pUV4AVeike
— ANI (@ANI) April 6, 2020
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे तक, पश्चिम बंगाल में सक्रिय Coronavirus मामलों की कुल संख्या 61 है, जिनमें से 55 मामले केवल 7 परिवारों के हैं. उन्होंने बताया कल केंद्र द्वारा केवल 3000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भेजे गए हैं, मैंने खुद 2,27,000 पीपीई की व्यवस्था की.
बता दें कि देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना वायरस की वजह से अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोविड-19 के कुल 4067 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 1445 केस तब्लीगी जमात से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: भारत में COVID-19 के 76% मरीज पुरुष, 24 फीसदी महिलाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























