सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, NEET और JEE परीक्षाएं टालने की अपील की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर NEET और JEE परीक्षाएं टालने की अपील की है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 के मौजूदा हालात के मद्देनजर जेईई और नीट की परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की है. इस संबंध में उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इससे पहले राहुल गांधी समेत कई नेता परीक्षाएं टालने की अपील कर चुके हैं.
जेईई परीक्षा देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिये आयोजित की जाती है जबकि नीट का आयोजन मेडिकल में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिये किया जाता है.
बनर्जी ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई पिछली वीडियो कांफ्रेंस में खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी थी.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee writes to Prime Minister Narendra Modi to postpone NEET and JEE examinations that are scheduled to be held in September. pic.twitter.com/Mw90wqnEiU
— ANI (@ANI) August 24, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ हुई हमारी पिछली वीडियो कांफ्रेंस में मैंने सितंबर के अंत तक विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में अनिवार्य रूप से परीक्षाएं आयोजित कराने संबंधी यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर खुलकर अपनी बात रखी थी. इन परीक्षाओं के चलते छात्रों की जान खतरे में पड़ने की बहुत अधिक संभावना है.''
बनर्जी ने सरकार से इस खतरे का आकलन करने और हालात सुधरने तक परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की.
Source: IOCL





















