Weather Today: दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हुई बारिश, फिलहाल गर्मी से मिलेगी राहत
दिल्ली एनसीआर समेत आज देश के कई हिस्सों में बरसात देखने को मिली. जिससे तापमान में काफी कमी आई है. वहीं आज दिल्ली एनसीआर में सुबह हल्की बारिश हुई, अभी भी बादल छाए हुए हैं.

नई दिल्लीः आज सुबह दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में वर्षा हुई. दिल्ली में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं. जिससे कई दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं कुछ राज्यों में इस मौसम के हिसाब से अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि अनुकूल परिस्थितियां मिलने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों के दौरान लू नहीं चलने का अनुमान व्यक्त किया है.
40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा तापमान
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने दैनिक राष्ट्रीय बुलेटिन में कहा कि गन्नवरम और विजयवाड़ा में (तटीय आंध्र प्रदेश) देश का सबसे अधिक तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि 10 जून तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी किंतु 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने रहने की उम्मीद है.
Parts of Delhi-NCR receives rainfall this morning. Visuals from Delhi-Gurugram (Haryana) border. pic.twitter.com/DZB9YyaRpH
— ANI (@ANI) June 7, 2020
दिल्ली में 12 जून और 13 जून को बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी के कम दबाव के चलते नमी से भरी पूर्वी हवाओं के कारण 12 जून और 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
दक्षिण भारत में आगे बढ़ा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मुंबई में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. शनिवार को बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मानसून दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ रहा रहा है. कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों में अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं.
राजस्थान में पर पड़ी गर्मी की मार
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर भारत में, राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, सीकर, अजमेर और कोटा में पिछले 24 घंटों में शनिवार शाम तक कई बार बारिश दर्ज की गई. शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई हिस्सों में बादल छाए रहे, जिससे अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
राजस्थान में चुरू 40.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. उसके बाद बीकानेर में अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री, कोटा में 39.1 डिग्री, जैसलमेर और गंगानगर में 38.9 डिग्री, जोधपुर में 38.7 डिग्री, जयपुर में 37.7 डिग्री और अजमेर में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहने और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है.
हरियाणा में मौसम का मिजाज थोड़ा ठंडा रहा
उत्तरी राज्यों हरियाणा और पंजाब में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा. दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से छह डिग्री कम है. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है. करनाल में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से छह डिग्री कम है. हिसार का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि नारनौल में 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में बारिश देखने को मिली और अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 11 डिग्री कम है.
यह भी पढ़ेंः
नोएडा में 8 जून से खुल जाएंगे मॉल, बिना आरोग्य सेतु एप के नहीं मिलेगी एंट्री
दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दिल्ली दंगो की कर रहे थे जांच
Source: IOCL























