पहलगाम हमला कैसे हुआ? सवाल उठाकर ममता बनर्जी ने मांगा सरकार का इस्तीफा, VHP का आया रिएक्शन
बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जब हमला हुआ तो उस जगह पर कोई सुरक्षा बल या पुलिसकर्मी क्यों नहीं था?

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो केवल अपनी खुद की ब्रांडिंग और प्रचार में लगे रहते हैं, जबकि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने में उनकी सरकार विफल रही है. इस पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने पलटवार किया है.
बंगाल सीएम के बयान पर बुधवार (11 जून, 2025 ) को आलोक कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से यूपी के संभल में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक गैरजिम्मेदाराना बयान है. इस बार ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था और हमने इसे हासिल किया.'
मैं इस आलोचना को उचित नहीं मानता: आलोक कुमार
उन्होंने कहा, 'जब पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की तो हमने उनके एयरबेस और अन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस बार विनाश का हमारा उद्देश्य पूरा हुआ और जब पाकिस्तान ने युद्ध विराम की प्रार्थना की तो हमने इसे स्वीकार कर लिया. किस समय, कितना हमला करना है और कितनी देर तक लड़ना है, यह सेना को तय करना चाहिए. सेना ने रणनीतिक दृष्टिकोण से अपने फैसले लिए हैं इसलिए मैं इस आलोचना को उचित नहीं मानता.'
क्या कहा था ममता बनर्जी ने ?
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में ममता बनर्जी ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. हालांकि, प्रस्ताव में ऑपरेशन सिंदूर शब्द का जिक्र नहीं था. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जब हमला हुआ तो उस जगह पर कोई सुरक्षा बल या पुलिसकर्मी क्यों नहीं था? ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को नियंत्रण में लेने का मौका था.
ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि वह देश की सुरक्षा करने में असफल रही है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सेना की बहादुरी का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























