Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ से कैसे निपटेंगे? एक्शन में आए शशि थरूर; दो मंत्रालयों के अफसरों को देना होगा जवाब
Donald Trump Tariffs: शशि थरूर ने कहा कि एक ऐसा देश जिसके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध थे और हम रणनीतिक साझेदार के रूप में काम कर रहे थे, अगर उसने व्यवहार बदला है तो भारत को कई चीजों पर विचार करना होगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत जब तक रूस से तेल खरीदेगा, हम उस पर पेनल्टी लगाएंगे. इस बीच भारत अमेरिका के साथ टैरिफ से कैसे निपटेगा, इसकी जानकारी शशि थरूर के नेतृत्व वाली संसद की विदेश मामलों की समिति को दी जाएगी. विदेश और वाणिज्य मंत्रालय के सीनियर अधिकारी समिति को इसके बारे में जानकारी देंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रतिनिधि, समिति को सोमवार (11 अगस्त, 2025) को भारत की विदेश नीति के घटनाक्रमों, विशेष रूप से अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और टैरिफ के बारे में जानकारी देंगे.
विदेश मंत्रालय ने संसदीय समिति को क्या बताया?
विदेश मंत्रालय ने बैठक से पहले संसदीय समिति को बताया कि भारत पर द्वितीय प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी फैसले ने उसे एक ऐसे भू-राजनीतिक संघर्ष में धकेल दिया है जो उसने खुद नहीं किया था. विश्वास में आई कमी के बावजूद उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने क्या कहा?
अमेरिका द्वारा भारत पर हाल ही में लगाए गए लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा था कि भारत को भी अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए. थरूर ने कहा कि जो हो रहा है वह चिंताजनक है. एक ऐसा देश जिसके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध थे और हम रणनीतिक साझेदार के रूप में काम कर रहे थे, अगर उस देश ने अपना व्यवहार बदला है तो भारत को कई चीजों पर विचार करना होगा. शायद आने वाले दो-तीन हफ्तों में हम बातचीत कर सकें और कोई रास्ता निकाल सकें.
बता दें कि अमेरिका ने भारत पर सबसे ज्यादा कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. दोनों देशों के बीच पिछले 4 महीने से ट्रेड डील पर बातचीत चल रही थी, जो नाकामयाब रही. इसके पीछे की बड़ी वजह भारत का कृषि और डेयरी के मामले में अमेरिका से समझौते से इनकार करना भी है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















