UP News: ‘राम मंदिर की तरह हर मंदिर के बगल से मस्जिद हट जानी चाहिए, ’ यूपी के मंत्री संजय निषाद का बयान
UP Minister Remark On Mosques: निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि देश के अंदर जितनी भी मंदिर के बगल में मस्जिदें बनीं है उन्हें हटा देना चाहिए.

Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanajy Nishad) एक ऐसा बयान दिया है जिस पर बवाल हो सकता है. उन्होंने कहा है कि देश में हर मंदिर (Temple) के बगल से मस्जिदों (Mosques) को हटा देना जाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि भारत में धार्मिक उन्माद फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राम मंदिर (Ram Mandir) के पास से मस्जिद हट गई, वैसे ही देश के सभी मंदिरों के पास से मस्जिदों को हटा देना चाहिए.
दरअसल, संजय निषाद बागपत पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जैसे वे लोग राम मंदिर से हट गए, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, मस्जिद अलग से बनेगी. वैसे ही हर मंदिर के बगल से मस्जिद हट जानी चाहिए. भारत की संस्कृति है तो हमें हटने की नहीं बल्कि जो दूसरी संस्कृति हैं, उन्हें दूसरी जगह कहीं भी बनाकर पूजा करनी चाहिए.‘’
#WATCH जैसे वे लोग राम मंदिर से हट गए, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है,मस्जिद अलग से बनेगी वैसे ही हर मंदिर के बगल से मस्जिद हट जानी चाहिए।भारत की संस्कृति है तो हमें हटने की नहीं बल्कि जो दूसरी संस्कृति हैं,उन्हें दूसरी जगह कहीं भी बनाकर पूजा करनी चाहिए:संजय निषाद,मंत्री,UP(14.9) pic.twitter.com/jEJrchhAbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2022
मौलाना फैलाते हैं धार्मिक उन्माद
इसके अलावा उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि विपक्ष मौलानाओं के साथ मिलकर धार्मिक उन्माद फैलाते था, दंगे कराता था, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से दंगों पर अंकुश लगा है. मौलानाओं पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि देश में मौलानाओं ने गरीबी बढ़ाई है और इनके कारण ही मुस्लिम बच्चे शिक्षा से वंचित हैं.
मदरसों के सर्वे पर संजय निषाद
उन्होंने यूपी (Uttar Pradesh) में मदरसों का सर्वे (Seminary Survey) करने के सरकार के फैसले का भी स्वागत किया है. हालांकि, उन्होंने मदरसों और मौलानाओं को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि आतंकवादियों (Terrorists) और अपराधियों के मदरसों से संबंध पाए जाते हैं. उन्होंने कहा, “जो भी अपराधी मिले हैं, आतंकवादी मिले हैं. उनके लिंक वहीं (मदरसों) से मिले हैं. इस पर तो उन्हें सुधरना चाहिए. उनको अपने दाग को धोना चाहिए. आज के दिन में सर्वे हो रहा है कि उनको शिक्षा, ज्ञान-विज्ञान पढ़ाया जाए.”
ये भी पढ़ें: Karnataka: गणेश उत्सव के जुलूस के दौरान मस्जिद पर चप्पल फेंकने का आरोप, चार गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद विवाद, नरसिम्हा राव का कानून और ज्ञानवापी पर फैसला, समझिए क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट
Source: IOCL





















