एक्सप्लोरर

UP Elections: अखिलेश यादव ने कहा- इस बार चुनाव में पिछड़ों का ‘इंकलाब’ होगा और वर्ष 2022 में बदलाव होकर रहेगा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार चुनाव में पिछड़ों का ‘इंकलाब’ होगा और वर्ष 2022 में बदलाव होकर रहेगा.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोलते हुए दावा किया कि इस बार चुनाव में पिछड़ों का ‘इंकलाब’ होगा और वर्ष 2022 में बदलाव होकर रहेगा.

एसपी प्रमुख ने रविवार को अंबेडकर नगर जिले में अकबरपुर के भानुमति स्मारक पी.जी. कॉलेज में आयोजित 'जनादेश महारैली' को संबोधित करते हुए कहा,‘‘आपके क्षेत्र में बीजेपी बचने वाली नहीं है, जब लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, त्रिभुवन दत्त (पूर्व सांसद) और राम प्रसाद चौधरी (पूर्व मंत्री) साथ खड़े हों, तो बीजेपी बचने वाली नहीं है.’’

मायावती के करीबी हुआ करते थे दोनों नेता

इस रैली में बहुजन समाज पार्टी (बएसपी) के पूर्व नेता राम अचल राजभर और लालजी वर्मा ने विधिवत एसपी में शामिल होने की घोषणा की. वर्मा और राजभर ने 25 अक्टूबर को ही घोषणा कर दी थी कि वे सात नवंबर को अंबेडकरनगर की रैली में एसपी की सदस्यता लेंगे. लालजी वर्मा अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से तथा राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से बएसपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. इन दोनों ही नेताओं को कभी बएसपी प्रमुख मायावती का बहुत करीबी माना जाता था.

राजभर बएसपी के प्रदेश अध्यक्ष थे और वर्मा राज्य विधानसभा में बएसपी विधायक दल के नेता थे. दोनों ही वर्ष 2007 से 2012 तक रही बएसपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. पंचायत चुनाव के बाद बएसपी प्रमुख मायावती ने दोनों नेताओं पर भितरघात का आरोप लगाते हुए दल से बाहर कर दिया था.

रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर बने अंबेडकरनगर जिले और डॉक्टर लोहिया की जन्म भूमि से यह संदेश पूरे देश में जा रहा है और अगर इन दोनों महापुरुषों की विचारधारा के रास्ते पर निकल पड़ें तो दोनों की विचारधारा भारत के सपने को पूरा कर सकती हैं.

बीजेपी का सफाया होना तय है- अखिलेश यादव

यादव ने कहा, ‘‘जहां जाति और धर्म में लोगों को बांटा जा रहा है, वहां अंबेडकर के संविधान पर चलकर समतामूलक समाज के सपने को पूरा किया जा सकता है.’’ लोकसभा चुनाव में बएसपी से एसपी के गठबंधन की ओर इशारा करते हुए यादव ने कहा, ‘‘अभी कुछ दिन पहले हमने कोशिश की कि लोहिया और अंबेडकर की विचारधारा एक हो जाए, लेकिन हम उसमें सफल नहीं हुए, परंतु मैं कह सकता हूं कि जिस तरह दूसरे दलों के लोग आ रहे हैं, उससे बीजेपी का सफाया होना तय हो गया है.’’

यादव ने एसपी सरकार में महंगाई से निजात दिलाने और बुनकरों-गरीबों को बिजली दरों में राहत दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली मिलेगी तथा पुरानी पेंशन बहाल करेंगे.

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आरोप लगाया कि गरीबों के हित में समाजवादी सरकार की जितनी अच्छी योजनाएं थी उन सभी को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया है. यादव ने याद दिलाया, 'एसपी सरकार के समय ही टांडा में बड़ा बिजलीघर बना. दूध के उत्पादन में राज्य को नम्बर एक बनाया. अमूल का कारखाना लाये. पशुओं के लिए पोषक आहार का कारखाना लगाया. डायल 100 और एम्बुलेंस 108 तथा 102 जैसी सुविधाएं दी गई.'

एसपी प्रमुख ने दिल्ली में जारी विज्ञापनों के माध्यम से रोजगार पैदा करने की उपलब्धि बताने के लिए सरकार को फटकार लगाई और लोगों से पूछा कि उनमें से कितने लोगों को कोई नौकरी मिली. उन्होंने दावा किया कि अगर एसपी सत्ता में होती तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कम समय में पूरा हो जाता.

बीजेपी सरकार में अन्याय बढ़ाया और किसानों के साथ धोखा हुआ- अखिलेश यादव

यादव ने माफिया पर बुलडोजर चलाने वाले मुख्यमंत्री योगी के बयान पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘सरकार के लोगों को जहां बुलडोजर चलाना चाहिए था वहां नहीं चलाया. अगर सड़क पर सही तरीके से बुलडोजर चला होता तो यह (पूर्वांचल एक्सप्रेस वे) सड़क आगरा-लखनऊ से भी बेहतर होती, इतनी खराब न बनती.’’

उन्होंने बीजेपी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 'बाबा मुख्‍यमंत्री इसलिए छात्रों को लैपटॉप नहीं बांटे क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता है, हम तो समाजवादी लोग हैं लैपटॉप चला लेंगे और समय पड़ेगा तो बुलडोजर भी चला लेंगे.'

समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए यादव ने कहा, ‘‘समाजवादी लोगों ने काम करके दिखाया था, लेकिन जबसे यह सरकार उत्तर प्रदेश में आई है, अन्याय बढ़ाया और किसानों को धोखा दिया है.’’

उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या किसान इस बात को भूल जाएंगे कि ‘तीन इंजन’ वाली सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने का काम किया है. यादव ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार के अलावा लखीमपुर खीरी के सांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' को ‘तीसरा इंजन’ बताया जिनके बेटे को किसानों को कुचलने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

सिलेंडर की कीमत कहां पहुंच गई है- अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'बीजेपी ने गांव गांव में लाल सिलेंडर बांटा लेकिन आज सिलेंडर की कीमत क्या है, हमारे बाबा मुख्‍यमंत्री कभी-कभी लाल रंग से घबराते हैं.... हो सकता है कि वह सिलेंडर का नाम या रंग बदल दें.' उन्होंने कहा, ‘‘उप चुनाव में कुछ प्रदेशों में हारे हैं तो पेट्रोलियम की कीमतें नीचे आ गई हैं और उत्तर प्रदेश में हार जाएंगे तो कीमतें और नीचे आ जाएंगी.' पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया 'हो सकता है कि जनता बीजेपी को 400 सीटों पर हरा दे और एसपी गठबंधन 400 सीटों पर जीत जाए. जब लोहिया और अंबेडकर की विचारधारा (बएसपी नेताओं के एसपी में शामिल होने के बाद) एक हो गई तो ये कैसे बचेंगे.'

लालजी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में जंगल राज स्थापित करने, भ्रष्टाचार बढ़ाने, अपराधियों का बोलबाला और नफरत फैलाने का कार्य किया है, इसलिए बीजेपी का कुशासन मिटाने के लिए अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम एसपी के साथ खड़े हैं.

रामअचल राजभर ने दावा किया कि ‘‘डबल इंजन की सरकार हमें और लालजी वर्मा को कैबिनेट मंत्री और बेटे को राज्यसभा में भेजने का लालच दे रही थी, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राम अचल राजभर मर सकता है लेकिन बिक नहीं सकता है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘बीजेपी ने राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक को गलत काम कराने के लिए 300 करोड़ रुपये की पेशकश की जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.’’

यह भी पढ़ें.

पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद को बड़ी राहत, टेरर फाइनेंसिंग मामले में JuD के 6 नेता बरी

Global Leader Approval Ratings: पीएम मोदी फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, 70 फीसदी अप्रूवल के साथ टॉप पर

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

ISIS Terrorist: IPL क्वालीफायर के लिए गुजरात पहुंचने वाली थीं 3 टीमें, उनसे पहले एयरपोर्ट आ धमके ISIS के ये चार आतंकवादी
IPL क्वालीफायर के लिए गुजरात पहुंचने वाली थीं 3 टीमें, उनसे पहले एयरपोर्ट आ धमके ISIS के ये चार आतंकवादी
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत
मिड - स्मॉल कैप स्टॉक्स की बदौलत 6 दिनों के सेशन में BSE मार्केट कैप में 19 लाख करोड़ का उछाल
मिड - स्मॉल कैप स्टॉक्स की बदौलत 6 दिनों के सेशन में BSE मार्केट कैप में 19 लाख करोड़ का उछाल
IPL 2024: चेन्नई के बाहर होने का दर्द झेल नहीं पाए अंबाती रायडू; कमेंट्री बॉक्स में फूट-फूट कर रोये
चेन्नई के बाहर होने का दर्द झेल नहीं पाए अंबाती रायडू; कमेंट्री बॉक्स में फूट-फूट कर रोये
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

AAP की फंडिंग को लेकर ED ने किया चौंकाने वाला खुलासा | ABP NewsIran President Ebrahim Raisi News: 'इजरायल का हाथ हुआ तो बुरा अंजाम होगा', Hezbullah ने दी खुली धमकीएक बार फिर पुराने Mode में Anupamaa ने नाचते - गाते बनाया खाना | Saas Bahu aur Saazishvegan diet वाले इस तरह करें intermittent fasting| Health Live #shorts

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ISIS Terrorist: IPL क्वालीफायर के लिए गुजरात पहुंचने वाली थीं 3 टीमें, उनसे पहले एयरपोर्ट आ धमके ISIS के ये चार आतंकवादी
IPL क्वालीफायर के लिए गुजरात पहुंचने वाली थीं 3 टीमें, उनसे पहले एयरपोर्ट आ धमके ISIS के ये चार आतंकवादी
Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत
मिड - स्मॉल कैप स्टॉक्स की बदौलत 6 दिनों के सेशन में BSE मार्केट कैप में 19 लाख करोड़ का उछाल
मिड - स्मॉल कैप स्टॉक्स की बदौलत 6 दिनों के सेशन में BSE मार्केट कैप में 19 लाख करोड़ का उछाल
IPL 2024: चेन्नई के बाहर होने का दर्द झेल नहीं पाए अंबाती रायडू; कमेंट्री बॉक्स में फूट-फूट कर रोये
चेन्नई के बाहर होने का दर्द झेल नहीं पाए अंबाती रायडू; कमेंट्री बॉक्स में फूट-फूट कर रोये
Obesity: भारत का हर तीसरा बच्चा मोटापे का शिकार, जानें सबसे बड़ा कारण और. कैसे करें बचाव
भारत का हर तीसरा बच्चा मोटापे का शिकार, जानें सबसे बड़ा कारण और. कैसे करें बचाव
Sundar Pichai: सुंदर पिचई को याद आई 3 इडियट्स, मिस करते हैं डोसा, छोले भटूरे और पाव भाजी  
सुंदर पिचई को याद आई 3 इडियट्स, मिस करते हैं डोसा, छोले भटूरे और पाव भाजी  
गधों को मारकर बनती है स्टैमिना और खूबसूरती बढ़ाने की दवा, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल
गधों को मारकर बनती है स्टैमिना और खूबसूरती बढ़ाने की दवा, कहीं आप भी तो नहीं करते इस्तेमाल
Heatwave Alert: दिल्ली-गाजियाबाद वालों को कब मिलेगी गर्मी से राहत? राजस्थान-MP-बिहार में IMD का हीटवेव अलर्ट
दिल्ली-गाजियाबाद वालों को कब मिलेगी गर्मी से राहत? राजस्थान-MP-बिहार में IMD का हीटवेव अलर्ट
Embed widget