क्या राजनीति से संन्यास लेंगे केद्रीय मंत्री नितिन गडकरी? जानें खुद क्या बोले
Central Minister Nitin Gadkari: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते रविवार को नागपुर में एक सम्मान समारोह में राजनीतिक सन्यास लेने की तरफ इशारा किया था.

Nitin Gadkari On Politics: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उन दावों/अफवाहों और अटकलों पर विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि वह राजनीति से सन्यास लेने वाले हैं. उन्होंने मीडिया से इस संबंध में जिम्मेदारी से काम करने की भी अपील की.
केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-66) की प्रगति पर उनके राजनीति से सवाल लेने के दौरान ये बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है, और मीडिए को इस मामले में अपनी रिपोर्टिंग करने से बचना चाहिए.
कैसे उड़ी थी अफवाह?
बीते रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा था कि जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और बंजर भूमि के उपयोग जैसे क्षेत्रों में प्रयोग किए जाने की काफी संभावना है. गडकरी ने कहा, उन्होंने राजनीति में लंबे समय तक काम कर लिया है, और वह अब पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम करना चाहते हैं.
ऐसे में अगर लोग उनको अपना नेता नहीं चुनते हैं, या फिर उनको वोट नहीं देते हैं तो वह इसको लेकर शिकायत नहीं करेंगे. उनके इस बयान को राजनीति में उनके सन्यास की घोषणा से जोड़ा गया. लेकिन जब यह मामला बढ़ा तो खुद केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को इस बारे में सफाई दी.
'अगर आप मुझे पसंद नहीं करते तो...'
ऐसे में अगर लोग उनको अपना नेता नहीं चुनते हैं, या फिर उनको वोट नहीं देते हैं तो वह इसको लेकर शिकायत नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा, मैं किसी के सामने इसको लेकर बटरिंग नहीं करूंगा कि वो मुझे पसंद करे. अगर आप एक नेता के तौर पर मुझे पसंद करते हैं तो ठीक है, अगर नहीं तो कोई और (मेरी जगह) आ जाएगा. लेकिन मैंने मन बना लिया है कि मुझे वास्तव में जलवायु परिवर्तन (जल संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और बंजर भूमि के उपयोग से संबंधित) के लिए काम करना है.
'अमृतपाल को पाकिस्तान भाग जाना चाहिए', लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा- उनकी जिंदगी खतरे में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























