Uddhav Thackeray to BJP: 'हिम्मत है तो कश्मीर में जाकर पढ़ें हनुमान चालीसा', BJP को उद्धव ठाकरे का चैलेंज, नूपुर शर्मा विवाद पर भी बोले
Uddhav Thackeray Slams BJP: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तीखा वार करते हुए नूपुर शर्मा विवाद पर टिप्पणी की है, उन्होंने कश्मीर की समस्या को लेकर भी पार्टी पर निशाना साधा है.

Uddhav Thackeray to BJP: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) पर तीखा हमला किया है. नूपुर शर्मा विवाद (Nupur Sharma Row) पर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब गलती बीजेपी (BJP) ने की है तो देश इस पर माफी क्यों मांगे?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम इतने खोखले हिंदू समर्थक नहीं हैं कि हम आपसे हिंदुत्व सीखें. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि हिम्मत है तो कश्मीर जाकर हनुमान चालीसा (Hanumar Chalisa) का पाठ करें. कश्मीरी पंडितों की रक्षा करें. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत की निभाई गई भूमिका अच्छी है. हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजने की जरूरत नहीं है. बीच में किसी का भोंगा बज रहा है, किसी की हनुमान चालीसा शुरू हो गई है.
बीजेपी नेता देते हैं बेलगाम बयान
उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे हूं. बालासाहेब मेरे नाम के आगे है, इसलिए आप यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद आज राम मंदिर (Ram Mandir) खड़ा है. उद्धव बोले कि हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद है. अगर हम अपना संयम खो दें तो आपकी भाषा में भी आलोचना कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता बेलगाम बयान देते हैं.
ये भी पढ़ें- Who is Goldi Barar: कनाडा में बैठे गैंगस्टर ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी, जानिए कौन है गोल्डी बराड़?
बालासाहेब के वादे को निभाऊंगा
उद्धव ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कभी मुस्लिम होने के नाते उस समुदाय से नफरत करने के लिए नहीं कहा. बालासाहेब यही कहते थे कि अपना धर्म घर में रखो. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम एक ही सवाल पूछ रहे हैं. संभाजीनगर कब होगा? मैं अपने पिता बालासाहेब ठाकरे द्वारा किए गए इस वादे को निभाऊंगा. कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया गया है. हमने एयरपोर्ट का नाम छत्रपति संभाजी महाराज एयरपोर्ट रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. फिर कुछ क्यों नहीं हो रहा है?
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: कौन है सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड? दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Source: IOCL





















