Punjab: रंगदारी-कार चोरी का रैकेट चला रहे बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, स्पेन में बैठे सरगना से ले रहे थे आदेश
Punjab Police: पंजाब पुलिस ने स्पेन में बैठे सरगना गोपी के इशारे पर रंगदारी और कार चोरी को अंजाम दे रहे बंबीहा गैंग के दो कथित गुर्गों को गिरफ्तार किया है.

Bambiha Gang Operatives Arrested: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार (16 अक्टूबर) को बताया कि बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) के दो कथित गुर्गों (Bambiha Gang Operatives) गुरविंदर सिंह (Gurwinder Singh) और गौतम कुमार (Gautam Kumar) को गिरफ्तार किया गया है. मोहाली के डीएसपी (Mohali DSP) गुरशेर सिंह संधू (Gursher Singh Sandhu) ने बताया कि दबोचे गए गुर्गों का सरगना स्पेन (Spain) में बैठा है. आरोपी रंगदारी (Extortion) और कार चोरी का रैकेट (Car Theft Rackets) चला रहे थे.
आरोपियों के पास से बरामद हुए ये हथियार
आरोपियों से बरामद हुए हथियारों के बारे में अलग-अलग जानकारी सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोहाली डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से पांच हथियार बरामद किए गए हैं जबकि एसएएस नगर पुलिस के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि दोनों आरोपियों को 7 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंबीहा गैंग के गुर्गे गुरविंदर सिंह और गौतम कुमार को पुलिस ने 30 और 32 बोर की दो पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
Punjab | Two Bambiha gang operatives Gurwinder Singh & Gautam Kumar were arrested by police. Their handler is in Spain. They were operating extortion & car theft rackets. 5 weapons were recovered. Both had previous criminal cases against them: Mohali DSP Gursher Singh Sandhu pic.twitter.com/DQZJRzCTqV
— ANI (@ANI) October 16, 2022
गैंगस्टर जंटा से पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी
मोहाली के डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसएएस नगर पुलिस ने ट्वीट में बताया है कि उसने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्वीट में बताया गया, ''एसएएस नगर पुलिस ने विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारों को छुड़ाने के लिए फायरिंग करने वाले गुरजंट से पूछताछ के बाद बांबीहा गैंग के 2 सदस्यों गुरविंदर और गौतम को गिरफ्तार किया है जो स्पेन में बैठे गोपी के कहने पर पैसों की रंगदारी करते हैं.''
इस रूप में हुई आरोपियों की पहचान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों को मोहाली जिले के कुराली के निकट गोसलां नामक गांव से दबोचा है. गुरविंदर के साथी उसे गुरी के नाम से बुलाते हैं. वह मूल रूप से जिला रोपड़ के बहडाली का रहने वाला है. वहीं, गौतम कुमार कुराली के सब्जी मंडी इलाके का रहने वाला बताया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरोह के सरगना गुरप्रीत उर्फ गोपी के कहने पर आरोपी गुरजंट उर्फ जंटा ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के सामने एक कार छीनी थी. इसके बाद जंटा के दो साथियों को 28 जुलाई को कार और सात पिस्टल के साथ धर दबोचा गया था.
विक्की मिद्दुखेड़ा हत्याकांड से गुरजंट का कनेक्शन
गुरजंट सिंह को पिछले महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. गुरजंट उन चार लोगों में शामिल था जिन्होंने 29 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा के हत्यारे शूटर सन्नी उर्फ लेफ्टी को छुड़वाने के लिए अपने साथी परगट सिंह के साथ मिलकर फायरिंग की थी और फिर भागकर दिल्ली पहुंच गए थे. दिल्ली में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. मोहली पुलिस गुरजंट को प्रोडक्शन वारंट के तहत दिल्ली से पूछताछ के लिए रिमांड पर लाई थी.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















