अब कॉल करके आपको धोखा नहीं दे पाएंगे ठग, TRAI ने लागू किया नया नियम, जानें कैसे होगा बचाव
Cyber Crime: TRAI ने बैंक समेत अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए जो नए नियम बनाए हैं, उसे लागू करने के लिए समयसीमा भी तय कर दी है. इसे अगले साल की शुरुआत के साथ चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. अब देश के सभी बड़े बैंक, म्यूचुअल फंड कंपनियां, शेयर बाजार से जुड़े संस्थान और पेंशन से जुड़े संगठन अपनी ग्राहक कॉल के लिए ‘1600’ से शुरू होने वाले नंबर ही इस्तेमाल करेंगे.
इस नियम का सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को मिलेगा, क्योंकि अब यह पहचानना बहुत आसान होगा कि कॉल सच में किसी बैंक से आया है या किसी ठग कॉल कर रहा है. आजकल धोखेबाज लोग साधारण 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और सीधे सादे लोगों से OTP, UPI PIN और अन्य गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते हैं.
लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर नया नियम लागू
TRAI ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए 1600 नंबर की सीरीज शुरू की है ताकि हर सरकारी या वित्तीय संस्था की कॉल एक अलग पहचान के साथ आए. इसका मतलब यह है कि अब भरोसेमंद संस्थाओं की कॉल ‘1600’ अंक के साथ शुरू होगी और बाकी अज्ञात कॉल से लोग सावधान रह सकेंगे.
TRAI ने नए नियम को लागू करने के लिए तय की समयसीमा
TRAI ने इस नए नियम को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए समयसीमा भी तय की है. म्यूचुअल फंड और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को 15 फरवरी, 2026 तक 1600 नंबर अपनाना होगा, जबकि बड़े स्टॉकब्रोकर 15 मार्च, 2026 तक इस व्यवस्था पर आ जाएंगे.
इसके अलावा, सभी बड़े बैंक, चाहे सरकारी हों, निजी हों या विदेशी, को 1 जनवरी, 2026 से 1600 नंबर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. इसके बाद फरवरी तक बड़े NBFC और पेमेंट बैंक शामिल होंगे और मार्च 2026 तक सभी छोटे संस्थान जैसे सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भी इस सीरीज में आ जाएंगे. पेंशन से जुड़े संगठनों को 15 फरवरी, 2026 तक 1600 नंबर अपनाना होगा. हालांकि, बीमा क्षेत्र की तारीखें अभी तय की जा रही हैं.
अब लोग असली और फर्जी बैंक कॉल की कर सकेंगे पहचान
आम जनता के लिए इसका सीधा मतलब यह है कि अब जैसे ही आपके फोन पर 1600 नंबर की सीरीज से कॉल आए, आप समझ जाएंगे कि यह किसी असली बैंक या वित्तीय संस्था की कॉल है. सरल शब्दों में कहें, तो TRAI की यह नई व्यवस्था ठगी रोकने और लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए एक बड़ी सुरक्षा ढाल साबित होगी. अब बैंक की असली कॉल 1600 नंबर से आएगी और बाकी कॉल से सावधान रहना होगा.
यह भी पढ़ेंः 'चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे राहुल गांधी', जजों और ब्यूरोक्रेट्स समेत 272 हस्तियों ने लिखा ओपन लेटर
Source: IOCL
























