19 हजार के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, ICMR ने रैपिड टेस्टिंग किट को लेकर दी सलाह | पढ़ें 5 बड़ी ख़बरें
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शाम के करीब साढ़े पांच बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 18,985 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं.

1. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1329 नए मामले सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 18,985 हो गए हैं. इसमें 15,122 एक्टिव केस हैं, 3,260 मरीज रिकवर हो चुके हैं और अब तक कुल 603 लोगों की मौत हुई है. https://bit.ly/2VnULhv
2. आईसीएमआर ने राज्यों को सलाह दी है कि दो दिनों तक रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग न करें. जांच के बाद अगले दो दिनों में एजवाइजरी जारी की जाएगी. आईसीएमआर ने बताया कि एक राज्य से रैपिड टेस्ट किट को लेकर शिकायत मिली है और इसको दूर किया जाएगा. इस बीच राष्ट्रीय कॉलरा और आंत्र रोग संस्थान (एनआईसीईडी) ने पश्चिम बंगाल की कुछ सरकारी जांच लैब से खामी वाले कोविड-19 जांच किट की खेप वापस ले ली है. https://bit.ly/3cCblQq
3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान गरीबों के लिए खाने का इंतजाम करने के लिए एक और कदम उठाया है. उन्होंने आज बताया कि दिल्ली के सभी विधायकों और सांसदों को दो-दो हजार फूड कूपन दिया जाएगा, ये कूपन विधायक और सांसद जरूरतमंदों को बांटेंगे. ताकि कोई भी भूखा न रहे. https://bit.ly/34RxCHo
4. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भारतीय मुसलमानों के लिए ये देश स्वर्ग जैसा है और उनके अधिकार इस देश में सुरक्षित हैं. इस्लामिक देशों के समूह द्वारा भारत में इस्लामोफोबिया की बात कहे जाने पर उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के संवैधानिक, सामाजिक, धार्मिक अधिकार भारत की गारंटी हैं. किसी भी स्थिति में अनेकता में एकता की ताकत कमजोर नहीं हो सकती. https://bit.ly/3cA9gob
5. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के 29 दिन बाद राज्य में मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. आज पांच मंत्रियों ने शपथ ली. जिन पांच मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें दो सिंधिया खेमे के हैं. सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत मंत्री बने हैं, इन दोनों लोगों ने कमलनाथ सरकार से इस्तीफा दे दिया था. https://bit.ly/2Kjx5Vn
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























