इतिहास में आज का दिन: हिटलर ने सभी प्रेग्नेंट यहूदी महिलाओं की हत्या का दिया था आदेश
1912: कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग कैटेगरी में पुलित्जर पुरस्कार दिए जाने की योजना को मंजूरी दी. इसकी स्थापना जोसेफ पुलित्जर ने की थी.

नयी दिल्ली: सात मई के नाम इतिहास में रणजी क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई की हरियाणा से मात्र दो रन से हार, नाजी शासन का कोवन घेट्टो की सभी गर्भवती महिलाओं की हत्या का आदेश और पुलित्जर पुरस्कार देने की योजना को मंजूरी जैसे घटनाक्रम दर्ज हैं.
इतिहास में सात मई को हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं-
1912: कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने अलग-अलग कैटेगरी में पुलित्जर पुरस्कार दिए जाने की योजना को मंजूरी दी. इसकी स्थापना जोसेफ पुलित्जर ने की थी.
1928: यूनाईटेड किंगडम ने महिला वोटरो के लिए उम्र की सीमा 30 से घटाकर 21 कर दी थी.
1942: हिटलर के नाजी शासन ने कोवनो घेट्टो की सभी गर्भवती यहूदी महिलाओं को जान से मारने का आदेश दिया था.
1945: दूसरा विश्व युद्ध: ब्रिटिश सैनिकों ने नीदरलैंड के उट्रेच्ट में प्रवेश किया.
1952: इंटीग्रेटेड सर्किट की अवधारणा पहली बार जियोफ्रे डमर में प्रकाशित हुई, बाद में जाकर ये आधुनिक कंप्यूटर का आधार बना.
1960: लियोनेड ब्रेजहनेव USSR के राष्ट्रपति बने. उन्होंने क्लिमेंट वोरोशिलेव की जगह ली.
1962: अमेरिका ने क्रिसमस द्वीप पर परमाणु परीक्षण किया.
1975: अमेरिकी राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड ने ‘वियतनाम काल’ के खत्म होने की घोषणा की.
1982: आईबीएम ने पीसी-डीओएस के वर्जन 1.1 को लॉन्च किया.
1991: फ्रांस ने मुरूरोआ अटोल में परमाणु परीक्षण किया.
1991: रणजी क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा ने बंबई को दो रन से हराया.
2002: चीन नॉर्दन एयरलाइन का एमडी-82 येलो सागर में उतरा, 112 लोगों की मौत.
2012: व्लादिमीर पुतिन ने छह साल के कार्यकाल के लिए तीसरी बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
2015: ब्रिटेन के आम चुनाव: डेविड कैमरून फिर से प्रधानमंत्री बने. उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला.
2017: एमैनुअल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति पद के ऐतिहासिक चुनाव में जीते.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























