जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में 33 साल बाद रही सबसे गर्म रात, जानिए आज क्या है मौसम का हाल
मंगलवार को जम्मू संभाग के कई हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कश्मीर में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. बीती रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री ऊपर रहा.

मंगलवार को जम्मू संभाग के कई हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कश्मीर में गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. बीती रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री चढ़कर 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जुलाई में 33 साल बाद दर्ज हुआ. इससे पहले 21 जुलाई 1988 को श्रीनगर में रात का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, बारिश न होने के कारण रात्रि तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. लेह और कारगिल में गर्मी बढ़ी है. श्रीनगर में मंगलवार को मौसम साफ रहा. इससे तपिश में बढ़ोतरी हुई है. श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री चढ़कर 34.6 दर्ज किया गया. कश्मीर संभाग के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री ऊपर चल रहा है.
जम्मू में इस महीने के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान
जम्मू में जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवार के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है. जिला प्रशासन ने मंगलवार रात को जारी एक परामर्श में कहा, ‘‘मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ सकता है और उनके निकट रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है.’’ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें :-
Home Remedies For Vomiting: फौरन उल्टी रोकने के ये हैं कारगर देसी उपाय
Kitchen Hacks: टमाटर के दाम बढ़ने से पहले प्यूरी बनाकर रख लें, कई दिनों तक खराब नहीं होगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















