अमेरिका ने अवैध भारतीय प्रवासियों से भरा विमान भेजा, पंजाब पुलिस क्यों हुई एक्टिव?
Indian Deportation From US: अमेरिका ने अवैध भारतीयों से भरे विमान को दिल्ली के लिए भेज दिया है. पंजाब के कई खूंखार अपराधी अमेरिका में डेरा डाले हुए हैं. इसको लेकर पंजाब पुलिस एक्टिव हो गई है.

Indian Deportation From US: अमेरिका में रहने वाले अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक C-17 सैन्य विमान रवाना हो चुका है. इस बीच पंजाब सरकार ने देश से भागे 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है, जिनमें से 20 के अमेरिका में छिपे होने का शक है. पंजाब पुलिस अब इन अपराधियों की फाइल तैयार कर रही है.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावना बहुत कम है कि कोई खतरनाक अपराधी इस विमान में आए. लेकिन जबसे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अवैध प्रवासियों और अपराधियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है, हम उनकी आपराधिक फाइलों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, "काउंटर- इंटेलिजेंस यूनिट, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा करीब 100 अपराधियों की फाइलें तैयार कर लिया गया है. हम फाइलों को रेगुलर मैनटेन कर रहे हैं और जो भी जरूरत पड़ती है, उसे पूरा कर लेते हैं.
सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा की अपने देश की धरती को हिंसा के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे तो पंजाब पुलिस काफी उत्साह में थी क्योंकि हम प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू समेत कई अपराधियों के निर्वासन या प्रत्यर्पण की मांग कर रहे हैं. वो पंजाब से अवैध अप्रवास को बढ़ावा दे रहे हैं. इसलिए हमने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए फाइलें तुरंत तैयार कीं.
उन्होंने कहा कि "अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होने का मतलब है कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका से संचालित होने वाले और पंजाब में हिंसा फैलाने वाले पंजाब के गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर सकता है."
पन्नू के अलावा सिद्धू सिंह मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी अनमोल बिश्नोई (खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है) और हाल में पुलिस कार्यालयों पर ग्रेनेड हमले में शामिल हैप्पी पासिया, ड्रग तस्कर सरवन भोला और गोपी नवांशहरिया शामिल हैं. हालांकि अबतक पंजाब पुलिस को अवैध प्रवासियों की पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
Source: IOCL





















