एक्सप्लोरर
तहव्वुर राणा पर मुकदमे के लिए गृह मंत्रालय ने नियुक्त किया विशेष सरकारी वकील, जानें कौन हैं ये?
नरेंद्र मान का दिल्ली के हौज खास इलाके में दफ्तर है और उनकी लीगल प्रैक्टिस 30 साल से अधिक की है.

26/11 मुंबई अटैक मामले की सुनवाई के लिए नरेंद्र मान नियुक्त किया गया सरकारी वकील
Source : ABP Live
मुंबई के 26/11 हमले के मास्टरमाइंड में से एक रहे तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. उस पर मुकदमे के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. आपराधिक कानून में अच्छी पकड़ रखने वाले वकील नरेंद्र मान को 3 वर्षों के लिए विशेष सरकारी वकील (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) नियुक्त किया गया है.
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम (NIA एक्ट) की धारा 15(1) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 18(8) के तहत वकील नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया जा रहा है.
गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में क्या?
यह नियुक्ति एनआईए के केस RC-04/2009/NIA/DLI और उससे जुड़े मामलों के लिए की गई है. इस नियुक्ति को अगले तीन साल के लिए लागू माना जाएगा. अगर मुकदमा इस अवधि से पहले खत्म हो जाएगा, तो उतनी अवधि को ही नियुक्ति की अवधि माना जाएगा.
दिल्ली के जाने-माने वकील हैं नरेंद्र मान
नरेंद्र मान दिल्ली के वकीलों के बीच एक पहचाना हुआ चेहरा हैं. दिल्ली के हौज खास इलाके में दफ्तर चलाने वाले नरेंद्र मान की लीगल प्रैक्टिस 30 साल से अधिक की है. वह पहले भी पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने खास तौर पर सीबीआई के बहुत सारे मुकदमों की पैरवी की है. सूत्रों ने बताया है कि उनके अनुभव और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ही उन्हें इस हाई प्रोफाइल मामले में बतौर विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
























