एक्सप्लोरर
SC ने प्रशांत भूषण को अपने रूख पर पुन:विचार के लिये समय दिया, JDU में शामिल हुए चंद्रका राय | दिनभर की बड़ी ख़बरें
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के समधी चंद्रिका राय आज जेडीयू में शामिल हो गए. यह पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-

1. चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय एजेंसियों की नजर एलएसी पर चीन की वायुसेना की हरकतों पर हैं. सूत्रों के मुताबिक एजेंसियां शिंजियांग और तिब्बत रीजन में वे होतान, गर गुंसा, काशघर, हॉपिंग, कोंका झांग, लिंझी और पंगत एयरबेस पर नजदीकी से नजर बनाए हुई है. पिछले कुछ समय से ये एयरबेस बहुत ज्यादा सक्रिय हैं. https://bit.ly/2Q95sBl
2. अवमानना मामले में प्रशांत भूषण की सज़ा तय करने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कोर्ट में दिए बयान पर दोबारा विचार का मौका दिया है. अपने 2 विवादित ट्वीट के लिए अवमानना के दोषी ठहराए गए भूषण ने आज कोर्ट में माफी मांगने से इनकार किया. उन्होंने दोनों ट्वीट को बतौर नागरिक अपने दायित्व का हिस्सा बताया. https://bit.ly/3l47bG4 3. लालू यादव के समधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे चंद्रिका राय आज जेडीयू में शामिल हो गए. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री राम लखन सिंह यादव के पौत्र जयवर्धन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमए फातमी के बेटे फ़राज़ फातमी भी जेडीयू में शामिल हुए. https://bit.ly/34usUkX 4. फेसबुक विवाद के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आईटी मामलों की संसदीय स्थाई समिति के चेयरमैन पद से हटाने की मांग उठी है. कमेटी के सदस्य और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शशि थरूर पर संसदीय नियम-कायदों के उल्लंघन और कमेटी की गरिमा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.* https://bit.ly/34gBaVm 5. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने कहा, ''आज मैं कह रहा हूं कि हमारा देश रोजगार नहीं दे पाएगा. यदि आप सहमत नहीं हैं तो 6-7 महीनों का इंतजार कीजिए.'' https://bit.ly/34gSqK9 अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























