सीएम चेहरे पर फैसला जल्द, सिंधिया और पायलट के समर्थकों का कांग्रेस दफ्तर के बाहर हंगामा
कांग्रेस दफ्तर के बाहर अपने पसंदीदा सीएम को लेकर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अपने लीडर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.

नई दिल्ली: तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अब सबसे बड़ा पेंच सीएम चेहरे के नाम पर फंसा है. जहां एक ओर पार्टी आलाकमान छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में सीएम चेहरे को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस दफ्तर के बाहर अपने पसंदीदा सीएम को लेकर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अपने लीडर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.
#WATCH: Supporters of Congress leader Sachin Pilot raise slogans outside All India Congress Committee headquarters in Delhi demanding his selection as Rajasthan Chief Minister pic.twitter.com/KSZ6nnMPHc
— ANI (@ANI) December 13, 2018
राजस्थान में अशोक गहलोत और चतिन पायलट के नाम पर पेंच फंसा हुआ है. इन्ही दोनों में कोई एक राज्य का मुख्यमंत्री होगा. इसी बीच सचिन पायलट के समर्थक गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस मुख्यालय के सामने नारेबाजी की. कांग्रेस मुख्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए समर्थकों ने सचिन, सचिन के नारे लगाए और पार्टी प्रमुख से पायलट को राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपने की मांग की.
Madhya Pradesh: Supporters of Jyotiraditya Scindia gather outside Congress party office in Bhopal. pic.twitter.com/KYHS5V1seg
— ANI (@ANI) December 13, 2018
वहीं मध्यप्रदेश में सीएम कुर्सी की रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच है. सिंधिया के समर्थक उन्हें राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. काग्रेस दफ्तर के बाहर वह सभी इकट्ठें हुए हैं. वह सिंधिया के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























