SSC Scam: 'बंगाल में हर किसी को थी SSC घोटाले की खबर...' अधीर रंजन ने की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
Adhir Ranjan SSC Scam: एसएशपी भर्ती घोटाले पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में हर कोई इस घोटाले के बारे में जानता था.

Adhir Ranjan SSC Scam: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की एसएशपी भर्ती घोटाले में गिरफ्तारी के बाद राज्य के कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि बंगाल में हर कोई इस घोटाले के बारे में जानता था. उन्होंने कहा, कोर्ट के दखल के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की जिसके बाद सच सामने आया है.
अधीर रंजन ने कड़ा वार करते हुए कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उन्हें सज़ा मिले. दरअसल, ये घोटाला तब हुआ जब पार्थ चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री के पद पर थे. ईडी ने इस पूरे मामले में शनिवार पार्थ चटर्जी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पार्थ ने तबीयत बिगड़ने से लेकर बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया. ईडी ने पार्थ के साथ अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है. अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपये कैश बरामथ हुए थे.
21 करोड़ रुपये नकद मिले
बता दें, पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से ईडी को शुक्रवार 21 करोड़ रुपये नकद मिले थे. ईडी ने पहले पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया जिसके बाद अर्पिता को भी गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि अर्पिता के फ्लैट से कुछ विदेश मुद्रा और जेवरात भी बरामद हुए.
'Everyone in Bengal knew about this': Cong's Adhir Ranjan Chowdhury on Partha Chatterjee's arrest
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/6biDnKwp5W#EDRaidsTMCLeader #EdRaids #ParthaChatterjee #AdhirRanjanChowdhury pic.twitter.com/VwkkqIKUqM
सुकांत आचार्य को भी लिया हिरासत में
ईडी के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए कहा कि, प्रथम जांच में इस पूरे घोटाले का अर्पिता का संबंध दिख रहा है. वो जब्त रुपयों का स्नोत नहीं बता पा रही है. हम उसे अदालत में पेश करेंगे. बताते चले, पार्थ चटर्जी के निजी सहायक सुकांत आचार्य को भी हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें.
Ramnath Kovind Farewell: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कैसा रहा कार्यकाल, एक क्लिक में जानिए सबकुछ
Source: IOCL





















