उड़ान भरने से पहले बिजली के खंभे से टकराई SpiceJet की फ्लाइट, टला बड़ा हादसा
स्पाइसजेट प्रवक्ता के जारी किए गए बयान के मुताबिक पुश बैक के दौरान राइट विंग ट्रेलिंग एज एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ.

आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. सोमवार सुबह दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाईस जेट के एक यात्रियों से भरे विमान के विंग्स का एक हिस्सा पुश बैक होते समय एक बिजली के खंभे से टकरा गया. सभी यात्रियों को दूसरे विमान से रवाना किया गया है. किसी को चोट नहीं आई है. स्पाईस जेट की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
स्पाइसजेट प्रवक्ता के जारी किए गए बयान के मुताबिक आज स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी. पुश बैक के दौरान राइट विंग ट्रेलिंग एज एक पोल के निकट संपर्क में आ गया, जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ. उड़ान को संचालित करने के लिए एक रिप्लेसमेंट एयरक्राफ्ट की व्यवस्था की गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त ये घटना हुई उस समय विमान पैसेंजर टर्मिनल से रनवे की ओर बढ़ रहा था. घटना में विमान और बिजली का पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. इस दुर्घटना के बाद विमान को वापस वे में लाया गया और यात्रियों को दूसरे विमान में बिठाया गया.
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कोई यात्री घायल नहीं हुआ, हालांकि विमान का राइट विंग को जरूर नुकसान पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि विमान को दिल्ली से सुबह 9.20 बजे रवाना होना था.
A SpiceJet flight (passengers) collided with an electric pole at the Delhi airport during pushback of the aircraft. The aircraft was changed for the passengers on board; investigations have been launched: Airport official
— ANI (@ANI) March 28, 2022

यह भी पढ़ें- हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल
यह भी पढ़ें- NCP के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















