मुंबई में स्कूल छात्रों ने बनाए कमाल के गैजेट, खुद बंद होंगे पंखे और लाइट, वाटर कूलर बिना छुए देगा पानी
मुंबई के एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने फाउंडेशन की ट्रेनिंग के दौरान कुछ ऐसी मशीनें बनाई है जो स्कूल खुलने पर कोरोना के बीच में विद्यार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में मददगार होगी.

कोरोना के फिर एक बार बढ़ते आंकड़ों के बीच स्कूल खुलने की उम्मीद लगाए विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलता नहीं दिखाई दे रहा है. मुंबई के बांद्रा इलाके में बीएमसी के एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की तरफ से कोरोना वायरस कि लॉकडाउन में सलाम मुंबई फाउंडेशन की ट्रेनिंग के दौरान कुछ ऐसी मशीनें बनाई है जो स्कूल खुलने पर कोरोना के बीच में विद्यार्थियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग में मददगार होगी. कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के बीच अपनी रक्षा के लिए बेहद जरूरी साबित हो सकती है.
छात्रों की तरफ से तैयार किए गए कुछ गैजेट्स के बात करते हैं
नौवीं के छात्र प्रेम ने एक ऐसी मशीन बनाई है जो मोबाइल पर दिए गए कमांड के जरिए क्लास की लाइट और पंखे को ऑन ऑफ कर सकते है. प्रयोग को समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने क्लास में ही कैसे मशीन काम करेगी उसे समझा प्रेम ने बताया कि उन्होंने सी प्लस प्लस में कोडिंग सीखी है.
5वीं कक्षा की छात्रा ने पीने के पानी के लिए गैजेट बनाया है
पांचवी क्लास में पढ़ने वाली रिद्धि अपने क्लास को मिस करती है कहती है, “क्लास की दोस्तों की बड़ी याद आती है.” रिद्धि ने क्लास में अपने साथियों के पीने के पानी के लिए गैजेट बनाएं है वॉटर कुलर के लिए गैजेट बनाया है जिसमें सेंसर लगाकर नई तकनीक का प्रयोग किया है बोतल टोटी पर लगाने पर बिना हाथ लगाए पानी आने लगेगा और बोतल हटाने पर पानी गिरने बंद हो जाएगा.
संदेश के इस गैजेट की है खास विशेषता
कोरोना की रोकथाम में ट्रैक करने के लिए थर्मल स्कैनिंग भी बड़े पैमाने पर होती है ऐसे में संदेश ने अपनी बनाई एक मशीन स्कूल के गेट पर लगाई है. संदेश बता रहे हैं कि अब जब विद्यार्थी स्कूल आएंगे तो सबको एक कार्ड दिया जाएगा कार्ड उनके बनाए गैजट के सामने लगाया जाएगा कार्ड विद्यार्थी को ट्रैक करेगा और ठीक उसके बाद विद्यार्थी का थर्मल स्कैनर भी कर लेगा और साथ ही क्लास टीचर के एक्स्ल शीट पर टेंपरेचर और अटेंडेंस भेज देगा जिससे ट्रैकिंग आसान होगी.
यह भी पढ़ें.
दारोगा की हत्या पर तेजस्वी बोले- पुलिस का एनकाउंटर कर रहे CM नीतीश तक पहुंच रखने वाले शराब माफिया
दारोगा की हत्या पर नीतीश के मंत्री का अटपटा बयान, कहा- अमेरिका के पार्लियामेंट पर भी हमला होता है
Source: IOCL





















