Remdesivir Drugs: US से भारत पहुंची रेमडेसिविर की 25 हजार 600 डोज की खेप, राहत मिलने की उम्मीद
Remdesivir Drugs Shortage India: अमेरिका ने दूसरी लहर से लड़ने के लिए भारत को 25 हजार 600 रेमडेसिविर डोज भेजा है. विदेश मंत्रालय ने इस मदद के लिए अमेरिकी दवा कंपनी का आभार जताया है.

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ने के लिए अमेरिका ने भारत को मदद की खेप भेजी है. अमेरिकी दवा कंपनी गिलीड साइंसेज की ओर से रेमडेसिविर की 25 हजार 600 डोज भारत भेजी गई है. मदद की ये खेप मुंबई एयरपोर्ट पहुंच चुकी है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर मदद के लिए अमेरिकी दवा कंपनी का आभार जताया है. बता दें कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमण के गंभीर मामलों में मरीजों को दिया जाता है. इस कारण इसकी डिमांड बढ़ गई है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, ''आज सुबह अमेरिका से रेमेडिसविर की 25 हजार 600 शीशियों राहत के रूप में मुंबई पहुंची है. इस मदद के लिए गिलाद साइंसेज का आभार.''
Grateful to @GileadSciences for gift of another 25600 vials of Remdesivir that arrived in Mumbai this morning. pic.twitter.com/3hI1keuiu2
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 8, 2021
बता दें कि जिस तरह भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है ऐसे में इस इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. मांग बढ़ने के कारण जमकर इसकी कालाबाजारी भी हो रही है. दवा माफिया इस इंजेक्शन के बदले मोटी रकम वसूल रहे हैं.
देश के अलग-अलग इलाकों में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बेची जा रही है. देश के कई इलाकों में पुलिस ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी किया है और धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फर्जी गैंग का पर्दाफाश करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
भारत को सब्सिडी के साथ मिलेंगे कोरोना के 19 से 25 करोड़ वैक्सीन- GAVI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























