नए साल पर 'करोड़पति' बने साईं बाबा, सिर्फ 11 दिन में आया करीब 17 करोड़ का चढ़ावा
शिरड़ी का साईं मंदिर देश का तीसरा सबसे अमीर मंदिर है. 2017-18 के ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट की कुल संपत्ति 2 हजार 693 करोड़ 69 लाख रुपये आंकी गई थी.

शिरडी: देश के अर्थव्यवस्था के हालात पर आम से लेकर खास लोगों ने चिंताई है. लेकिन शिरडी के साई दरबार में पिछले 11 दिन में मिली चढ़ावे की रकम कुछ और ही कहानी कह रही है. नए साल पर शिरडी के साईं बाबा को भक्तों ने जमकर चढ़ावा चढ़ाया है.
ट्रस्ट की माने तो 11 दिन यानी 264 घंटे में साईं पर भक्तों ने 16 करोड़ 93 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया है. मतलब अगर हर घंटे के हिसाब से देखें तो बाबा को औसतन 6 लाख 40 हजार का चढ़ावा हर घंटे चढ़ाया जा रहा था.
शिरड़ी के दाता के दरबार में विदेशी भक्तों ने भी जमकर चढ़ावा चढ़ाया है. अमेरिकी डॉलर, चीन की करेंसी, सिंगापुर की करेंसी, न्य़ूजीलैंड की करेंसी, कुवैत की करेंसी भी दान में मिले रकमों में शामिल है. मंदी के इस दौर में भी पिछले साल के मुकाबले दान की रकम में 3 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है.
ट्रस्ट के मुताबिक भक्तों ने 1 किलो 213 ग्राम सोना चढ़ाया जिसकी कीमत 42 लाख रुपये हैं. 17 किलो चांदी भी साई के दरबार में चढ़ाई गई थी - इसकी कीमत 24 लाख रुपये हैं. इसके अलावा हुंडी से 9 करोड 54 लाख का कैश मिला. डोनेशन कांऊटर से 3 करोड 46 लाख रुपये मिले, चेक, डीडी, मनी ऑर्डर से 1 करोड़ 51 लाख रुपये मिले.
इसके साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड से 1 करोड़ 38 लाख, ऑनलाइन डोनेशन से 73 लाख और विदेशी मुद्रा से 24 लाख का चढ़ावा मिला है. भक्तों जब इस बंपर के चढ़ावे के बारे में पता चला तो भक्तों का कहना है कि ट्रस्ट को भक्तों को मिलनेवाली सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















