RCB विक्ट्री परेड में भगदड़ के बाद अफरा-तफरी का माहौल, बेंगलुरु के दो बड़े मेट्रो स्टेशन बंद; जानें ताजा हालात
Chinnaswamy Stadium Stampede: आरसीबी विक्ट्री परेड में मची भगदड़ की वजह से बीएमआरसीएल ने कब्बन पार्क और विधान सौधा में मेट्रो चलने पर रोक लगा दी है.

RCB Victory Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम की आईपीएल जीत के जश्न के लिए मध्य बेंगलुरु में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बुधवार (04 जून, 2025) को दो प्रमुख मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है. बीएमआरसीएल ने शाम 4:30 बजे से अगले आदेश तक दो प्रमुख मेट्रो स्टेशनों - कब्बन पार्क और डॉ. बीआर अंबेडकर विधान सौधा पर लोगों के आने जाने पर अस्थायी रूप से पाबंदी लगा दी है.
ये फैसला शाम को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद लिया गया है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे. हजारों की संख्या में आरसीबी प्रशंसक स्टेडियम और विधान सौधा के पास टीम का स्वागत करने के लिए इकट्ठे हुए थे.
टोकन और टिकट वेंडिंग सर्विक पर भी रोक
सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और शहर के केंद्र में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, बीएमआरसीएल ने स्टेडियम और सरकारी इमारतों के सबसे पास दो बिजी स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन के रुकने पर रोक लगा दी. इसके अलावा, इन स्टेशनों पर सभी टोकन और क्यूआर कोड टिकट वेंडिंग सर्विस अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. मेट्रो प्राधिकरण ने यात्रियों से मेट्रो कर्मचारियों के साथ सहयोग करने, वैकल्पिक स्टेशनों का उपयोग करने और उसके मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया.
बीएमआरसीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "आरसीबी सम्मान समारोह में अत्यधिक भीड़ की वजह से ट्रेनें कब्बन पार्क और डॉ. बी.आर. अंबेडकर विधान सौधा मेट्रो स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करें और सुचारू और सुरक्षित यात्रा के अनुभव के लिए ग्राउंड स्टाफ के साथ सहयोग करें."
कई मेट्रो स्टेशनों पर दिखा अफरा तफरी का माहौल
पर्पल लाइन के कई मेट्रो स्टेशनों पर भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जिनमें हलासुरु, ट्रिनिटी और इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इन जगहों पर मेट्रो के डिब्बे क्षमता से कहीं ज्यादा भरे हुए थे. ऐसी स्थिति होने के बाद प्रशासन की तैयारियों की कमी को लेकर आलोचना की गई, खासकर तब जब दिन में पहले ट्रैफिक संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए ओपन-टॉप बस परेड को रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: 'कुंभ मेले में भी तो मरे थे 50-60 लोग', RCB विक्ट्री परेड में भगदड़ पर बोले सिद्धारमैया; किसको ठहरा दिया जिम्मेदार?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























