राजस्थानः बाड़मेर में पंडाल गिरने से 14 लोगों की मौत, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने की वजह भारी बारिश और तेज हवा को माना जा रहा है. दुर्घटना में कम से कम 14 लोग मारे गये हैं और करीब 50 लोग घायल हुए हैं.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के बारमेड़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने से लोगों की हुई मौत पर दुख जाहिर किया. गांव में राम कथा आयोजित की जा रही थी. इस राम कथा के दौरान पंडाल गिर गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''राजस्थान के बारमेड़ में पंडाल गिरने से लोगों की मृतयु की खबर सुनकर दुख हुआ. मैं शोकसंतप्त परिवारों के लिये संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों.''
Pained to know about the loss of lives due to collapse of a Pandaal in Barmer, Rajasthan. I express my deepest condolences to the bereaved families. May the injured recover quickly.
— Amit Shah (@AmitShah) June 23, 2019
पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में कम से कम 14 लोग मारे गये हैं और करीब 50 लोग घायल हुए हैं. धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने की वजह भारी बारिश और तेज हवा को माना जा रहा है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को हटाने के लिए CJI ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























