'सोनम का पूरा परिवार शामिल है', राजा रघुवंशी के भाई ने जताया शक, कर दी ये बड़ी मांग
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई ने कहा कि सोनम का परिवार अब उसके साथ है और हमें न्याय नहीं मिल पाएगा. उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को जमानत मिलने के बाद इस केस ने नया मोड़ ले लिया है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर सवाल उठाते हुए इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि जरूर पुलिस की जांच में कोई कमी रही होगी जिस वजह से शिलोम जेम्स को जमानत दे दी गई.
'सोनम का पूरा परिवार हत्या में शामिल शामिल'
इस दौरान विपिन रघुवंशी ने एक कथित कॉल रिकॉर्डिंग का जिक्र किया और इस हत्याकांड में सोनम के पूरे परिवार के मिले होने का शक जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि अब सोनम की जमानत की कोशिशें चल रही है क्योंकि इसमें उनका पूरा परिवार शामिल है. विपिन रघुवंशी ने शुक्रवार (18 जुलाई 2025) को दावा किया कि उनके हाथ एक कॉल रिकॉर्डिंग लगी है जिससे पता चला है कि सोनम अपने परिवार के साथ बातचीत कर रही है.
'कई बार अपने परिवार वालों से बात कर चुकी है सोनम'
दावा किया जा रहा है कि शिलॉन्ग के पुलिस अधिकारी ने से फोन पर बातचीत करने के बाद पता चला कि सोनम जेल से अपने परिवार से बातचीत करती है. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. राजा रघुवंशी के भाई का दावा है कि सोनम कई बार अपने परिवार वालों से बात कर चुकी है. उन्होंने सोनम के भाई पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सोनम का परिवार अब उसके साथ है और हमें न्याय नहीं मिल पाएगा.
इस मामले की जांच को लेकर राजा के भाई विपिन रघुवंशी से पिछले महीने में पुलिस ने पूछताछ की थी. पुलिस को बताया कि शादी के समय सोनम को करीब 15 लाख रुपये से अधिक के गहने दिए गए थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जिस दिन राजा घर से निकला था, वह सोने की चेन पहने था.
ये भी पढ़ें : कैश कांड में फंसे जस्टिस वर्मा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कानून मंत्री मेघवाल बोले- 'महाभियोग का फैसला सांसदों का'
Source: IOCL






















