Delhi Rain: देर रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से तापमान में आई गिरावट, लोगों ने ली राहत की सांस
Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार देर रात हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी गई. जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है.

Rain in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के कुछ हिस्सों में बुधवार रात हुई बारिश (Rain) से तापमान में गिरावट देखी गई. जिससे दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत पहुंची है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के उत्तरी राज्यों में लगातार बढ़ रही गर्मी से निजात मिल सकती है.
फिलहाल भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के साथ ही दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी बुधवार देर रात बारिश की फुहार देखी गई. जिससे की तापमान में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल आईएमडी ने उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली के बवाना, मुंडाका इलाके में गुरुवार तक बारिश होने की उम्मीद जताई है.
#WATCH | Delhi: Rain lashes parts of the national capital
— ANI (@ANI) June 15, 2022
(Visuals from Connaught Place) pic.twitter.com/9uShCX3Lbq
आईएमडी के अनुसार दिल्ली के इलाकों के अलावा हरियाणा के सोनीपत और खरखोदा के कुछ इलाकों और आसपास की जगहों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. आईएमडी ने इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Rain lashes parts of Noida pic.twitter.com/GK5NHQ5UXQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2022
आईएमडी (IMD) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 16 से 18 जून के दौरान भारी बारिश (Rain) और पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ और दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है.
Under the influence of Western Disturbances and lower level easterlies:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 15, 2022
fairly widespread to widespread rainfall over Western Himalayan region and scattered to fairly widespread rainfall over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi & Uttar Pradesh during 16th-18th June.
Agneepath Scheme: अग्निवीरों के लिए शिक्षा मंत्रालय ने तैयार किया विशेष कोर्स, ऐसे मिलेगी डिग्री
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























