राहुल गांधी ने चेन्नई में पीएम मोदी पर साधा निशाना, क्या कुछ बोले?
इस आत्मकथा के विमोचन के दौरान चेन्नई में विपक्ष के तमाम नेताओं की मौजूदगी दिखी. इसमें उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. विपक्ष की इस एकजुटता को बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी भी माना जा रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की आत्मकथा ' उंगलिल ओरुवन" का विमोचन किया. इस दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे. पुस्तक की पहली कॉपी डीएमके के वरिष्ठ नेता और राज्य के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन को मिली. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने कहा, "जब प्रधानमंत्री यहां आते हैं और तमिलनाडु के लोगों पर कुछ और विचार थोपने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें समझ में नहीं आता कि तमिलनाडु 2 शब्द नहीं बल्कि 3,000 साल है. वह राज्य और हमारे देश का अपमान करते हैं. आज जम्मू-कश्मीर के लोग खुद पर शासन नहीं करते हैं, लेकिन यूपी और गुजरात के नौकरशाह उन पर शासन करते हैं. पंजाब में, उन्होंने एकतरफा पंजाब से 100 किलोमीटर जमीन छीन ली और बीएसएफ को दे दी. हमारी दृष्टि विविधता में एकता है, जबकि उनकी दृष्टि अनुरूपता के माध्यम से एकता है."
2024 में आम चुनाव से पहले एक गैर-बीजेपी मोर्चा बनाने का प्रयास चल रहा है. बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो, उनके तेलंगाना समकक्ष चंद्रशेखर राव और अन्य सहित कई राजनीतिक नेता भी बैठक कर रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ नया मोर्चा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. चेन्नई में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाओ जिसमें तमाम नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग से भारत चिंतित, निर्मला सीतारमण बोलीं- निर्यात पर पड़ सकता है असर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















