एक्सप्लोरर
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, 'मेक इन इंडिया' को बताया 'फेक इन इंडिया'
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताया था.

नई दिल्ली: कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार की मुहिम मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाया है. राहुल ने मेक इन इंडिया को फेक इन इंडिया कहा है.
इसके साथ ही राहुल ने एक अखबार की एक खबर को ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि नए प्रोजेक्ट में भारत की कंपनियों ने 13 साल में सबसे कम निवेश किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में #FakeinIndia का प्रयोग किया है. 
राहुल गांधी के इस बयान अभी बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष ट्विटर लगातार मोदी सरकार की नीतियों को लेकर हमलावर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















