राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नये कार्यालय 'राजीव भवन' का किया उद्घाटन
माना जा रहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टी का यह नया भवन साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के संचालन केन्द्र के तौर पर काम करेगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रायपुर में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के नये कार्यालय का उद्घाटन किया. माना जा रहा है कि मुख्य विपक्षी पार्टी का यह नया भवन साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के संचालन केन्द्र के तौर पर काम करेगा. इस दो मंजिला कार्यालय का नाम ‘राजीव भवन’ रखा गया है. भवन राजधानी रायपुर के रिहायशी शंकर नगर इलाके में स्थित है.
इस अवसर पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश पार्टी प्रमुख भूपेश बघेल और विपक्ष के नेता टी एस सिंहदेव और अन्य उपस्थित थे. राहुल ने जून 2015 को इस भवन की आधारशिला रखी थी. उस वक्त वह कांग्रेस के उपाध्यक्ष थे.
कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi जी ने राजीव भवन का किया उद्घाटन।#CGWithRahulGandhi pic.twitter.com/TuGOv3FOYe
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 10, 2018
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कहा, देश की महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी से पूछ रही हैं कि वह उत्तरप्रदेश, बिहार और राजस्थान में बलात्कार की घटनाओं पर क्यों नहीं बोल रहे हैं? भारत में ऐसी स्थिति तीन हजार सालों में कभी नहीं देखी गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























