पंजाब: खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में NIA ने आधा दर्जन जगहों पर की छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद
एनआईए के एक आला आधिकारी की मानें तो ये मामला सिख फॉर जस्टिस संगठन से जुड़ा हुआ है. छापेमारी में जांच एजेंसी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए हैं.

नई दिल्ली: पंजाब के मोगा जिला उपायुक्त के दफ्तर पर खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में एनआईए ने फिरोजपुर लुधियाना और मोगा में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान अनेक अहम दस्तावेज औऱ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झंडा फहराने वाले दो लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
एनआईए के एक आला अधिकारी के मुताबिक, ये छापेमारी मामले से जुडे आऱोपियों आकाशदीप सिंह, जोगविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, जसपाल सिंह और राम तीरथ के ठिकानों पर की गई. साथ ही आरोपी जसपाल सिंह के साइबर कैफे की भी तलाशी ली गई. इस छापेमारी के दौरान अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पेन ड्राइव, लैपटाप और हार्ड डिस्क आदि बरामद की गई, जिनकी जांच का काम जारी है.
एनआईए के आला अधिकारी के मुताबिक, मामला सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन से जुड़ा हुआ है. इस संगठन के लोगों ने 15 अगस्त के पहले लोगों को गुमराह करते हुए लाल किला समेत सरकारी दफ्तरों पर खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए उकसाया था. इसके बदले इनाम दिए जाने का लालच दिया था.
इससे गुमराह हो कर दो लोगों ने मोगा उपायुक्त कार्यालय पर पीले रंग का झंडा फहराने की कोशिश की थी. बाद मे जांच के दौरान मोगा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था और दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद मे मामले की जांच एनआईए को सौप दी गई थी.
गुजरात: तनिष्क स्टोर के मैनेजर ने कहा- दुकान पर हमला नहीं हुआ लेकिन धमकी भरे फोन आए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























