भैया दूज के मौके पर प्रियंका गांधी ने भाई के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा- 'लव यू राहुल गांधी'
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ कई मौके पर खिंचवाए गए फोटो को कोलाज के रूप में शेयर किया. इनमें कई तस्वीरें बचपन की है.

नई दिल्लीः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को ‘भैया दूज’ के मौके पर अपने बड़े भाई और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की. ट्विटर पर तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, ‘लव यू राहुल गांधी’.
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर राहुल गांधी के साथ कई मौके पर खिंचवाए गए फोटो को कोलाज के रूप में शेयर किया. इनमें कई तस्वीरें बचपन की है. एक में राहुल गांधी पगड़ी में दिख रहे हैं जबकि कई अन्य तस्वीर में वह अपनी बहन के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
love you @RahulGandhi ❤❤❤❤#भाईदूज pic.twitter.com/GxR4Og4P4d
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2019
कांग्रेस महासचिव ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें एक तस्वीर में दोनों भाई-बहन अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोद में नजर आ रहे हैं. इसी तरह एक तस्वीर प्रियंका की शादी के समय की और एक तस्वीर माता-पिता के साथ है.
बहस के दौरान सैयद असीम वकार और Madhu Kishwar के बीच हुई तकरार, जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























