असम में गर्भवती हथिनी की हत्या, मांस ले गए शिकारी, कड़ी कार्रवाई की उठी मांग
Pregnant Elephant Death: असम-मेघालय सीमा पर एक गर्भवती हथिनी की हत्या कर दी गई. उसका सड़ा-गला शव टोपाटोली गांव के पास ईस्ट एप्रिकोला रिजर्व फॉरेस्ट में मिला. विभाग की टीम जांच शुरू कर दी है.

Pregnant Elephant Death: असम-मेघालय सीमा पर गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. शिकारियों ने हथिनी को मारकर उसका मांस काट लिया और उसका सड़ा-गला शव गुवाहाटी के पास टोपाटोली गांव के ईस्ट एप्रिकोला रिजर्व फॉरेस्ट में मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में टोपाटोली गांव के पास पूर्वी अप्रीकोला प्रस्तावित रिजर्व फॉरेस्ट के अंदर देखा गया. शव सड़ा हुआ था और हमने पाया कि शिकारियों ने मांस का कुछ हिस्सा काटकर ले लिया था. हालांकि, भ्रूण अभी भी वहां था.
असम-मेघालय सीमा से आए शिकारियों पर संदेह
उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच के अनुसार, हथिनी को लगभग 15 दिन पहले मेघालय से आए संदिग्ध शिकारियों ने मार डाला था. हमने मेघालय के वन विभाग को सूचित कर दिया है और वे उस तरफ जांच शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन विभाग ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मेघालय वन विभाग को भी सूचना दी गई है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
कड़ी कार्रवाई की उठी मांग
बता दें कि इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण संगठनों को झकझोर कर रख दिया है. लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. असम में पहले भी हाथियों के शिकार की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस बार गर्भवती हथिनी को मारकर मांस ले जाना वन्यजीव अपराधियों की बढ़ती हिम्मत को दिखाता है. हालांकि वन विभाग ने कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















