प्रशांत किशोर का तंज- बिना कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान जैसा मास्टर स्ट्रोक सिर्फ मोदी सरकार के बस की बात
देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है. अब तक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवा सकता है.

नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने 18-44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान पर सवाल खड़े किए हैं.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'वैक्सीन की व्यवस्था के बिना 18-44 साल के 58 करोड़ लोगों के लिए टीकाकरण अभियान जैसा मास्टर स्ट्रोक सिर्फ मोदी सरकार के ही बस की बात है.' वह आगे लिखते हैं, '18-44 वर्ष की आयु के लोगों के टीके के बारे में तो भूल ही जाओ, 45 वर्ष से अधिक के 35 करोड़ के लोगों के लिए भी अगस्त तक पर्याप्त टीके नहीं हैं.'
#Vaccines की व्यवस्था के बिना 18-44 साल के ~58Cr लोगों के लिए “टीकाकरण अभियान” जैसा #MasterStroke सिर्फ़ #ModiSarkar के ही बस की बात है!
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 28, 2021
Fact: Forget about vaccines for people age 18-44 years, there is not enough vaccines for ~35Cr people above 45 years, not till Aug #CoWin
बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है. अब तक 45 साल से ऊपर के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर का हर व्यक्ति टीका लगवा सकता है.
हालांकि 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा, जो बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो गया है. वहीं 45 साल से अधिक आयु के लोग अब भी मौके पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं. 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक कोविड-19 रोधी टीका लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए करा सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























