एक्सप्लोरर
PM Pays Tribute: प्रधानमंत्री ने टैगोर, गोखले और महाराणा प्रताप की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- "इनके विचार लाखों लोगों को करते हैं प्रेरित"
PM Pays Tribute: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर और महान योद्धा महाराणा प्रताप को भी श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)
Source : ANI
PM Pays Tribute: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विश्व कवि रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि वह आज भी अपने विचारों व कार्यों से लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले और महान योद्धा महाराणा प्रताप को भी श्रद्धांजलि दी. गोखले और महाराणा प्रताप का भी आज ही के दिन जन्म हुआ था.
वर्ष 1861 में पश्चिम बंगाल में जन्में टैगोर को याद करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं गुरुदेव टैगोर की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं. अपने विचारों और कार्यों से वह लाखों लोगों को आज भी प्रेरित करते हैं. उन्होंने हमें अपने देश, अपनी संस्कृति और अपने मूल्यों पर गर्व करना सिखाया. उन्होंने शिक्षा, अध्ययन और सामाजिक सशक्तीकरण पर जोर दिया. हमलोग उनके सपनों का भारत बनाने को प्रतिबद्ध हैं.’’
टैगोर को 1913 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
टैगोर नाटककार, दार्शनिक और कवि थे. उन्हें 1913 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. गोखले को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. लोकतांत्रिक सिद्धांतों और सामाजिक सशक्तीकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमें प्रेरणा देती रहती है.’’
महाराणा प्रताप को किया नमन
महाराणा प्रताप को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘वीरता और पराक्रम के पर्याय महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर सादर नमन. उनके साहस और संघर्ष की गाथा देशवासियों को सदा प्रेरित करती रहेगी.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
Source: IOCL























