यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को उनके 53वें जन्मदिन पर PM Modi ने दी बधाई, लिखा स्पेशल मैसेज
PM Modi Wishes Yogi Adityanath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके 53वें जन्मदिन पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक ट्वीट किया है.

Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (5 जून) अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरे प्रदेश में इस मौके पर उत्सव का माहौल है. योगी आदित्यनाथ आज का दिन अयोध्या में भगवान रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के साथ शुरू करेंगे. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बधाइयों का सिलसिला जारी है. आम लोग, समर्थक और बड़े नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए लगातार मेहनत की है, जिससे आम लोगों के जीवन में सुधार आया है. ईश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दें."
Birthday wishes to Uttar Pradesh Chief Minister, Yogi Adityanath Ji. He has tirelessly worked to transform UP across different sectors, which has improved the quality of life for the people of the state. May he be blessed with a long and healthy life.@myogiadityanath
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सीएम योगी को ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, "ऊर्जावान और सक्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. बीते वर्षों में उन्होंने उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. वह लगातार जनकल्याण और प्रगति के लिए मेहनत कर रहे हैं. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र प्रदान करें."
उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान और गतिशील मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हाल के वर्षों में उन्होंने राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है। विकास और लोक कल्याण की दृष्टि से वे लगातार परिश्रम कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं लंबी आयु…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार जन-जन तक विकास और गरीबकल्याण के लाभ पहुँचा रही है। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 5, 2025
सीएम योगी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिला. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और कई केंद्रीय मंत्रियों ने योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
प्रदेश बीजेपी के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने भी अलग-अलग कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए सीएम योगी को बधाइयां दीं. कई जगह सेवा कार्य, हवन, रक्तदान शिविर और भंडारे जैसे आयोजन भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















