PM Modi Uttarakhand Visit: PM मोदी आज करेंगे उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा, सीएम धामी भी रहेंगे मौजूद
PM Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखंड में पिछले पांच महीने में आई आपदा में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार शाम 4 बजे (11 सितंबर, 2025) को देहरादून पहुंचेंगे. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 4 बजे पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री आपदा ग्रस्त इलाकों में हवाई दौरा करने के लिए जाएंगे. पीएम मोदी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, जोशीमठ, धराली, थराली जैसे तमाम आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.
पिछले दिनों केंद्र की एक विशेष टीम आई थी उत्तराखंड
पीएम मोदी लगभग 45 मिनट तक हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इस दौरान प्रदेश में आई भीषण आपदा का जायजा लेंगे. बता दें कि प्रदेश में अब तक की आपदा में लगभग 5700 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. इसको लेकर राज्य की धामी सरकार ने एक रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी है. वहीं केंद्र सरकार की एक विशेष टीम भी उत्तराखंड पहुंची थी, जिसने प्रभावित इलाकों का जायजा कर रिपोर्ट तैयार की है. इसके बाद अब आज प्रधानमंत्री मोदी का दौरा है.
5 महीने में आई आपदा में अब तक 79 लोगों की मौत
उत्तराखंड में पिछले पांच महीने में आई आपदा में अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन स्तर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पूरे चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
सीएम धामी और अन्य मंत्रियों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी
तकरीबन 4:15 पर प्रधानमंत्री मोदी देहरादून से हवाई सर्वेक्षण के लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से उड़ेंगे और लगभग 45 मिनट तक हवाई सर्वेक्षण करने के बाद देहरादून पहुंचेंगे. हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी मुख्यमंत्री धामी, तमाम कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. प्रदेश में आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़ें
Mughal Oil Import: मुगलों के लिए किस देश से आती थी शराब, कहां से मंगाया जाता था तेल?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















