एक्सप्लोरर
पीएम मोदी बोले- दिल्ली के आरामदायक सरकारी कार्यालयों से नहीं, ज़मीनी लोगों से मिले फीडबैक के बाद फैसले लिए
डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90वें जन्मदिन समारोह के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना पर सावधानी बेहद ज़रूरी है. लेकिन देश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है.

नई दिल्ली: डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90वें जन्मदिन समारोह के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डॉ. जोसेफ मार थोमा ने हमारे समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित किया. मार थोमा के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूं. मार थोमा चर्च ने स्वतंत्रता संग्राम और आपातकाल में हिस्सा लिया. डॉक्टर थेमा ने पूरे देश को प्रेरणा दी. कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अपने संबोधन में कोरोना महामारी पर पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना पर सावधानी बेहद ज़रूरी है. कोरोना से लड़ाई में हर संभव कोशिश जारी है. दो गज दूरी, मास्क या गमछे का इस्तेमाल बेहद जरूरी है. जरूरी न हो तो भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जाएं. कोरोना से देश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है. बाकी देशों के मुकाबले हम बेहतर स्थिति में हैं. भारत कोरोना रिकवरी में दुनिया के कई देशों से आगे है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए- पीएम मोदी अर्थव्यस्था को बेहतर करने पर मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं. सरकार ने अर्थव्यस्था को बेहतर करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए विकास का काम कर रही है. हमने किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाई. उन्होंने आगे कहा कि हमने दिल्ली के आरामदायक सरकारी कार्यालयों से नहीं, ज़मीनी लोगों से मिले फीडबैक के बाद फैसले लिए. हमने अंतरिक्ष के क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसले लिए. हर भारतीय की पहुंच बैंक तक हुई है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक दिन में हुई रिकॉर्ड कोरोना टेस्टिंग, सीएम केजरीवाल ने बताया- जांच क्षमता 4 गुना बढ़ी देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार, लगातार 21वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम | पढ़ें बड़ी खबरेंAddressing the 90th birthday celebrations of The Most Rev. Dr. Joseph Mar Thoma Metropolitan. https://t.co/9AUWwJgqZd
— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























