दिल्ली में एक दिन में हुई रिकॉर्ड कोरोना टेस्टिंग, सीएम केजरीवाल ने बताया- जांच क्षमता 4 गुना बढ़ी
दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को जांचने के लिए शनिवार से पूरे शहर में सीरोलॉजिकल सर्वे शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत 20 हजार सैंपल लिए जाएंगे और हालात का आकलन किया जाएगा.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को 21 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. ये दिल्ली में एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार 27 जून को इस बात की जानकारी दी. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग के मामलों चार गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शहर में अभी तक 77 हजार से ज्यादा मामले कोरोना संक्रमण के आए हैं.
दिल्ली में हुई 21,144 टेस्ट
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि राजधानी में शुक्रवार 26 जून को 21,144 टेस्ट किए गए और साथ ही टेस्टिंग भी चार गुना हुई. केजरीवा ने ट्वीट में लिखा, “दिल्ली ने कल एक दिन में सबसे ज़्यादा 21,144 टेस्ट किए. हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ा दिया है.”
केजरीवाल ने साथ ही लिखा कि अब दिल्ली में अब बेहद आक्रामक तरीके से टेस्टिंग और आइसोलेशन की प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है.
Delhi conducted highest no of tests in a singly day yesterday- 21,144
We have increased testing 4 times Delhi now following strategy of very aggressive testing and isolation. — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 27, 2020
दो हफ्ते पहले ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उप-राज्यपाल अनिल बैजल, सीएम केजरीवाल समेत स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के अधिकारियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में ही दिल्ली में टेस्टिंग को अलग-अलग चरण में दो गुना और तीन गुना तक बढ़ाने का फैसला किया गया था.
दिल्ली सरकार को हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से रैपिड टेस्टिंग किट से जांच की इजाजत मिली थी, जिसके बाद दिल्ली में सैंपल जांच की रफ्तार में तेजी आई और लगातार टेस्टिंग बढ़ी है.
77 हजार से ज्यादा मामले, रिकवरी में भी तेजी
वहीं, शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 77,240 तक पहुंच गए. इनमें से 2,492 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी भी 27,657 एक्टिव केस शहर में हैं.
हाल के दिनों में दिल्ली में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है. दिल्ली में अब तक 47,091 मरीज इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं.
ये भी पढ़ें Covid-19 रिस्पांस प्लान के तहत दिल्ली में आज से सीरोलॉजिकल सर्वे, 20 हजार सैंपल से होगा संक्रमण का आकलन कोरोना अपडेट: देश में संक्रमितों की संख्या पांच लाख के पार, एक दिन में आए रिकॉर्ड 18552 नए मामलेSource: IOCL





















