PM Modi Road Show Live: भारत 40 C-295 एयरक्राफ्ट देश में ही बनाएगा, पीएम मोदी ने प्लांट का किया उद्घाटन, स्पेन करेगा मदद
PM Modi Road Show Live: पीएम मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति के साथ वडोदरा में जो रोड शो किया, उसकी दूरी करीब पौने तीन किलोमीटर की है. ये रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक जाएगा.

Background
PM Modi Road Show Live Update: भारत दौरे पर आए स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ पीएम मोदी का रोड शो गुजरात के वडोदरा में शुरू हुआ. स्पेन के पीएम सोमवार तड़के गुजरात के वडोदरा शहर पहुंचे थे. वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं. स्पेन लौटने से पहले मंगलवार को वह मुंबई का दौरा करेंगे. स्पेन के पीएम सांचेज आज वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) में सी-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में शामिल हुए.
करीब पौने तीन किलोमीटर का मेगा रोड शो
पीएम मोदी स्पेन के प्रेजिडेंट के साथ वडोदरा में जो रोड शो किया, उसकी दूसरी करीब पौने तीन किलोमीटर की है. ये रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक जाएगा. इसे लेकर शहर के लोग भी काफी उत्साहित दिखे. सुबह से ही लोग रोड शो के रास्ते के दोनों किनारों पर खड़े नजर आए.
PM Modi Road Show Live: एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के उद्घाटन पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बताया, "'मेक इन इंडिया' और भारत-स्पेन सहयोग को बढ़ावा. स्पेन सरकार के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज और मैंने वडोदरा में विमान परिसर का उद्घाटन किया, जहां सी-295 विमान का निर्माण किया जाएगा."
PM Modi Road Show Live: भारत-स्पेन के रिश्ते को देने जा रहे नया आयाम
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज से हम भारत और स्पेन के रिश्ते को नई दिशा में ले जा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















