Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी को सच्चा सनातनी बताकर जया बच्चन के लिए क्या कह गए देवकीनंदन ठाकुर, जानें
Devkinandan Thakur: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाई. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने पीएम मोदी को सच्चा सनातनी बताते हुए इसे गर्व का विषय कहा.

Prayagraj Maha Kumbh 2025: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में महाकुंभ स्नान को गर्व की बात बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ देश के नेता नहीं बल्कि एक सच्चे सनातनी भी हैं. उन्होंने कहा "पीएम मोदी का त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाना यह दर्शाता है कि वह न केवल सनातन संस्कृति को मानते हैं बल्कि उसके प्रचार-प्रसार और रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने आगे कहा कि जब 100 करोड़ सनातनी एक साथ हैं तो उनके नेता का भी उनकी आस्था में विश्वास होना चाहिए.
समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि "मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन यदि विपक्ष के नेताओं के पास गंगा को शुद्ध करने का कोई वैज्ञानिक उपाय है तो वे इसे करके दिखाएं हम इसके लिए भी तैयार हैं." उन्होंने ये भी कहा कि सनातन संस्कृति पर सवाल उठाने वालों को पहले इसकी गहराई और महत्व को समझना चाहिए.
महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पीएम मोदी ने बुधवार (5 फरवरी) को प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण किया और भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किए और कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
39 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
गौरतलब है कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के बावजूद किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है. महाकुंभ में वीवीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद श्रद्धालु सहजता से संगम स्नान कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























