बिहार-बंगाल चुनाव से पहले NDA की बड़ी बैठक, पीएम मोदी ने BJP के सहयोगियों को दिया जीत का मंत्र
27 साल बाद दिल्ली में मिली जीत से बीजेपी गदगद है. दिल्ली की जीत के बाद बीजेपी का फोकस अब उन राज्यों पर है, जहां काफी समय से सत्ता नहीं मिली. ऐसे में पश्चिम बंगाल बीजेपी के लिए काफी अहम है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बृहस्पतिवार (20 फरवरी, 2025) को बिहार और पश्चिम बंगाल सहित आगामी सभी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का संकल्प लिया. NDA के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और गठबंधन की एकता पर बल दिया.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार, अपना दल (एस) के सोनेलाल पटेल सहित NDA के कई नेता शामिल थे.
इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल हुए. गठबंधन के नेता दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे थे.
मिलकर चुनाव लड़ेगा BJP गठबंधन
बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने संवाददाताओं से कहा, 'बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजग की केंद्र और राज्य सरकारें लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए मजबूती से काम करेंगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने इस साल और अगले साल होने वाले चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए एकजुट और मजबूती से काम करने का संकल्प लिया. तावड़े ने कहा कि नेताओं ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी.
दिल्ली के बाद बंगाल पर फोकस
27 साल बाद दिल्ली में मिली जीत से बीजेपी गदगद है. दिल्ली की जीत के बाद बीजेपी का फोकस अब उन राज्यों पर है, जहां उसे दिल्ली की तरह ही काफी समय से सत्ता नहीं मिली. 2026 की शुरुआत में ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां बीजेपी का सीधा मुकाबला ममता बनर्जी से है. इस लिहाज से भी बीजेपी की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़े:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















