PM Modi in Sydney Live: सिडनी में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, जल्द ही ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट खोला जाएगा
PM Modi in Sydney Speech Live: पीएम मोदी ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में हजारों भारतवंशियों के विशाल जनसमूह को संबोधित किया. आस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज भी उनके साथ मौजूद रहे.

Background
PM Modi in Sydney Live Updates: जापान के हिरोशिमा, पापुआ न्यू गिनी से होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हैं. सिडनी पहुंचे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. वहां पर उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. लोग मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकरार थे.
मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र का अपने समकक्ष एंथोनी अल्बनीज से द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम तय है. आस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, वह ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के रिश्तों को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं. वह अपने समकक्ष एंथोनी अल्बनीज के साथ रिश्तों को नए सिरे से परिभाषित करेंगे. पीएम मोदी ने चीनी आक्रमकता को भी साफ मैसेज दे दिया और कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया डायरेक्ट और ओपेन इंडो-पैसिफिक के पक्ष में हैं.
इसके साथ ही 20000 से ज्यादा लोग सिडनी के ओलंपिक पार्क में पीएम को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी यहां आस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी के मेगा शो के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोने-कोने से भारतीय लोग सिडनी पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं पीएम मोदी को सुनने के लिए भारतीयों ने एक फ्लाइट बुक करवाई, जिसे मोदी एयरवेज का नाम दिया गया है.
मोदी एयरवेज के अलावा सिडनी पहुंचने के लिए खास बसों का भी इंतजाम किया गया है. क्वींसलैंड से जो बसें बुक हुई हैं उन्हें मोदी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है. मेलबर्न से भारी संख्या में लोग वेन्यू पर पहुंच रहे हैं. जो लोग सिडनी पहुंच चुके हैं, उनकी जुबान पर मोदी-मोदी के नारे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. मंगलवार को दूसरे दिन उन्होंने कई बड़ी कंपनियों के सीईओ से बात की. मंगलवार शाम को पीएम मोदी के स्वागत में उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीज ने डिनर रखा है. मोदी के दौरे पर सिडनी के एक इलाके का नाम लिटल इंडिया रखा जाएगा.
PM Modi Speech: भारत माता के नारे के साथ स्पीच की खत्म
पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही ब्रिस्बेन में भारत का नया कॉन्सुलेट भी खोला जाएगा. आप जब भी भारत आए तो अपना एक ऑस्ट्रेलिया का मित्र भारत में जरूर लाए इससे उनको भी भारत को समझने में सहायता मिलेगी. पीएम ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने भाषण की समाप्ति की.
PM Modi Speech: भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि भारत हज़ारों वर्षों की जीवंत सभ्यता है. भारत, मदर ऑफ डेमोक्रेसी है. हमने समय के अनुसार खुद को ढाला है, लेकिन अपने मूल सिद्धांतों पर हमेशा टिके रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























