PM मोदी और अमित शाह का दशहरा उत्सव कार्यक्रम अचानक कैंसिल, जानें क्यों लिया ये फैसला?
Dussehra Celebrations 2025: दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में भारी बारिश के चलते रावण दहन का कार्यक्रम कैंसिल हो गया. पीएम मोदी को आईपी एक्सटेंशन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा उत्सव पर अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. वह दिल्ली के इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन रामलीला में जाने वाले थे, लेकिन तेज बारिश की वजह से उनका ये कार्यक्रम रद्द हो गया है. गृहमंत्री अमित शाह का केशव रामलीला पीतमपुरा आने का कार्यक्रम भी बारिश की वजह से कैंसिल हो गया.
देश के कई हिस्सों में कैंसिल हुआ कार्यक्रम
दिल्ली-NCR समेत देश के कई शहरों में भारी बारिश के चलते रावण दहन का कार्यक्रम कैंसिल हो गया. दिल्ली, नोएडा, पटना सहित देश के कई हिस्सों में बारिश के कारण या तो रावण के पुतले गिर गए या आधे से टूट गए. रावण देखने आए कई लोग बारिश में भींगकर वापस घर चले गए. दिल्ली के लव-कुश रामलीला मैदान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बारिश के चलते लोग होर्डिंग्स के नीचे खड़े होकर खुद को बचा रहे हैं.
बारिश के कारण पीएम मोदी का कार्यक्रम रद्द
इंद्रप्रस्थ स्थित रामलीला मैदान में भारी के कारण दशहरे का रंग फीका पड़ गया. पीएम मोदी के आने से पहले ही यहां भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे रावण का पुतला भीग गया. लाल किले स्थित रामलीला आयोजन में भी बारिश के कारण रावण का पुतला भीगने लगा तो आयोजकों ने उसे ढकने की व्यवस्था की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लाल किले में श्री धार्मिक लीला समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया. उन्होंने कहा कि मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है और भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है.
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "जब आतंकवाद का दानव मानव पर हमला करता है तो उसका वध करना जरूरी हो जाता है. ऑपरेशन आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है. इसके लिए हम भारत मां की रक्षा करने वाले योद्धाओं को नमन करते हैं."
ये भी पढ़ें : 'विदेश की जमीन से भारत का अपमान करेंगे तो बची-कुची सीटें...', राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























