राफेल डील: PM मोदी-सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी कांग्रेस
राफेल डील के मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच की मांग कर सकती है. साथ ही पार्टी मोदी और निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी.

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गहमागहमी रहने के बाद संसद की कार्यवाही आज एक बार हंगामें के साथ शुरू हुई. विपक्षी दल देशभर में बढ़ती मॉब लिंचिंग (भीड़ की हिंसा), जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और राफेल डील के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेर रही है. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले लोकसभा में नेता कांग्रेस मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम संसद में मॉब लिंचिंग की घटना को उठाएंगे. उन्होंने कहा, ''ये सरकार मॉब लिंचिंग जैसी घटना को देशभर में बढ़ावा दे रही है. सरकार नहीं चाहती है कि देश में स्थिति ठीक हो. हम संसद में लिंचिंग की घटना को उठाएंगे.''
वहीं राफेल डील पर कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला. कांग्रेस ने पीएम मोदी और सीतारमण के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने का फैसला किया है.
मानसून सत्र LIVE:-
0140 PM: राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाएगी कांग्रेस. 12:40 PM: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने संसद में राफेल मुद्दे पर जवाब देते हुए झूठ बोला. (राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ: रक्षा मंत्री) 12: 35 PM: राफेल मुद्दे पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर लगाए झूठ बोलने के आरोप. कहा कि मोदी सरकार के संसद में दिए गए एक जवाब में कहा कि लड़ाकू विमान की कीमत 670 करोड़ रुपये बिना किसी सामान के और दूसरे में कहा कि 670 करोड़ की कीमत बाकी सामान के साथ. 12:30 PM: पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने राफेल डील पर उठाये सवाल, कहा- मोदी सरकार 2008 के एग्रीमेंट का हवाला देकर दाम नहीं बता रही है जबकि साल 2008 में तो राफेल को चुना ही नहीं गया था. राफेल को लेकर अंतिम फैसला साल 2012 में हुआ था. (राहुल ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - 'PM चौकीदार नहीं, भागीदार हैं, वो मुझसे नजर नहीं मिला रहे हैं’) 11:50 AM: राजस्थान पुलिस लापरवाही से मुझे आश्चर्य नहीं हुआ. पहलू खान मर्डर केस में भी पुलिस ने ऐसा ही रवैया अपनाया था. राजस्थान पुलिस कथित गोरक्षकों का समर्थन करती है. (अलवर लिंचिंग: अकबर को 4KM दूर अस्पताल ले जाने में पुलिस ने लगाए 3 घंटे)राफेल डील: PM @narendramodi और रक्षा मंत्री @nsitharaman के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देगी कांग्रेस; सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वंतत्र जांच की कर सकती है मांग :सूत्र शुक्रवार को संसद में @RahulGandhi ने घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था PM मोदी चौकीदार नहीं भागीदार हैं
— जैनेन्द्र कुमार (@jainendrakumar) July 23, 2018
11:30 AM: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर टीडीपी सांसदों का प्रदर्शन जारी, टीडीपी सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद आज नए रूप में नजर आए. उन्होंने अन्नमैया (भगवान बाला जी की भक्त) का रूप धारण किया और संसद परिसर में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.#Correction: Rajasthan police's actions are not a surprise to me, they did the same in Pehlu Khan murder case. Rajasthan police is supporting cow vigilantes. These Gau Rakshaks and police are in this together: Asaduddin Owaisi on Alwar lynching case https://t.co/alMjfLaabk
— ANI (@ANI) July 23, 2018
11:25 AM: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के बयान के बाद राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगितDelhi: TDP MP Naramalli Sivaprasad dresses up a Annamayya, a devotee of Lord Balaji to protest over demand of special status for Andhra Pradesh. Sivaprasad had dressed up as a women, washer-man & a school boy among others during the Budget session of the Parliament. pic.twitter.com/rhKGxXq2R5
— ANI (@ANI) July 23, 2018
11:23 AM: आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी की जिम्मेदारी संविधान के तहत काम करना है, वे सरकार द्वारा राजनीतिक बदले के लिए इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए.Rajya Sabha adjourned till 12:00 noon after uproar in the house on Anand Sharma's comment on Central Investigation agencies pic.twitter.com/gedSgwnOAT
— ANI (@ANI) July 23, 2018
11:00 AM: पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में बेरोजगारी के मुद्दे पर किया प्रदर्शनThe central investigation agencies have a role to perform under the constitution they are not instrument to use for the govt of the day for political vendetta or persecute senior government officials ,there cannot be any discrimination: Anand Sharma in Rajya Sabha
— ANI (@ANI) July 23, 2018
10:50 AM: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर टीडीपी सांसदों का प्रदर्शन#Delhi: Congress MPs from Punjab protest over unemployment in front of Parliament #MonsoonSession pic.twitter.com/pyAEUgN5Lm
— ANI (@ANI) July 23, 2018
#Delhi: TDP MPs protest in front of Mahatma Gandhi statue in Parliament over special category status to Andhra Pradesh and implementation of AP re-organizing Act #MonsoonSession pic.twitter.com/5fxr8r0Ul9
— ANI (@ANI) July 23, 2018
Source: IOCL





















