Parliament Winter Session Live: राहुल और प्रियंका गांधी को संभल जाने से रोकने पर भड़का विपक्ष, कई सांसदों ने किया लोकसभा से वॉकआउट
Parliament Winter Session 2024 Live: शीतकालीन सत्र के सातवें दिन विपक्ष ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद लोकसभा सचिवालय ने अनुरोध किया है कि वे संसद भवन के गेट के सामने प्रदर्शन न करें.

Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज (4 दिसंबर 2024) आठवां दिन है. इससे पहले सातवें दिन सरकार और विपक्ष ने एक हफ़्ते तक चले गतिरोध के बाद संविधान पर चर्चा करने के लिए आम सहमति बनाई.
आज संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अहम है. विदेश मंत्री एस जयशंकर जहां आज राज्यसभा में भारत-चीन संबंधों पर जानकारी देंगे, तो वहीं केंद्र सरकार कही अहम बिल भी चर्चा के लिए पेश कर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं, आज क्या-क्या होने वाला है.
IIT परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए राज्यसभा में पेश होगा प्रस्ताव
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज राज्यसभा में प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम, 1961 के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की परिषद के सदस्य के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. इस पर लोकसभा में चर्चा होनी है.
अमित शाह आपदा प्रबंधन विधेयक पेश करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश करेंगे. इसके बाद सदन में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 में संशोधन करने वाले विधेयक पर विचार किया जाएगा. इस बिल का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है.
संसद गेट पर प्रदर्शन न करने की अपील
लोकसभा सचिवालय ने सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे संसद भवन के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन न करें क्योंकि ऐसी हरकतें सदन की बैठकों के दौरान संसद कक्षों में सदस्यों की आवाजाही में गंभीर बाधा उत्पन्न करती है. संसद भवन में सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भवन के गेट को किसी भी तरह की रुकावट से मुक्त रखना भी आवश्यक है. इसके बाद सदस्यों ने अपने जवाब में कहा है कि वे संसद भवन के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन या प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा से विपक्ष के सांसदों का वॉकआउट
विदेश मंत्री एस जयशंकर के चीन पर बयान पर सवाल पूछने की अनुमति नहीं मिलने पर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
Parliament Winter Session Live: राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर क्या बोलीं इकरा हसन?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को संभल जाते समय रोके जाने पर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा, "हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ और इसके पीछे कौन लोग हैं, लेकिन सरकार की मंशा गलत लगती है, जैसे वे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























