पाकिस्तान की न्यूक्लियर अटैक की धमकी पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- 'तुम मलेरिया की दवा...'
Asaduddin Owaisi on Pakistan : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार मुखर होकर उसे खरी-खरी सुना रहे हैं.

Asadudin Owaisi on Pakistan : जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले को लेकर पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है. देश के कोने-कोने से लोग आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा देश भर में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं. पाकिस्तान का विरोध करने में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता भी मुखर होकर बोले रहे हैं. इस बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई और खूब खरी-खरी सुनाई है.
पाकिस्तान की न्यूक्लियर अटैक की धमकी पर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी काफी भड़के नजर आए और खुले मंच से पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. ओवैसी ने कहा कि भारत से पंगा लेना पाकिस्तान के बस की बात नहीं हैं. पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता, एक मोटर साइकिल का टायर तक नहीं बना सकता है. भारत उससे बहुत आगे है. उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा, “भारत तुमसे कहीं आगे है, भारत से पंगा मत लो.”
ओवैसी ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक
असदुद्दीन ओवैसी ने इस दौरान पाकिस्तान का खूब मजाक भी उड़ाया. उन्होंने कहा, “अल्लाह का शुक्र है कि हमारे बुजुर्ग पाकिस्तान नहीं गए, वरना इस पागलों को हमें देखना पड़ता. जो लोग भारत से पाकिस्तान गए हैं, वो आज भी उनको बर्दाश्त कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान से न कभी कोई मतलब रहा है और न कभी रहेगा.
ओवैसी ने पाकिस्तान को बेशर्म तक कह डाला
ओवैसी ने पाकिस्तान के खरी-खोटी सुनाते हुए उसे बेशर्म तक कह डाला. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान से कहा, “तुम्हें शर्म नहीं है कि अपने देश को चीन के पास गिरवी रख दिया है और तुम इस्लाम की बात करते हो.” उन्होंने कहा, “जिस चीन ने जिंजियांग में 20 लाख मुसलमानों को कैद में बंद कर दिया, जिनको जबरन सुअर खिलाया जा रहा है. आज वही मंत्री इस्लाम की कामयाबी की बात करता है.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















